scriptCG News: रात 2 बजे 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक | Fire broke out in 3 shops at 2 am, goods worth lakhs | Patrika News
भिलाई

CG News: रात 2 बजे 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक

CG News: दुकानों में आग लगने से बचा लिया गया। आग से खाक होने वाले दुकानों में एक अनाज की, एक इलेक्ट्रानिक और एक जूते की दुकान है। इसमें लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।

भिलाईMar 17, 2025 / 12:16 pm

Love Sonkar

CG News: रात 2 बजे 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक
CG News: शनिचरी मार्केट ब्राम्हण पारा दुर्ग में रविवार रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का सामान जलखर खाक हो गया। एसडीआरएफ के प्रवीण बारा ने बताया की रात 2 बजे अग्निशामक कार्यालय में सूचना मिली की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है।
यह भी पढ़ें: विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर आए आग की चपेट में… देखें Photo

इसके बाद 15 मिनट में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की 4 दमकल टीम में 15 लोग मौके पर पहुंचे और साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। आग बुझाते-बुझाते सुबह हो गई। लगातार दुकानों में पानी डालकर आग बुझाई गई।
इससे अन्य दुकानों में आग लगने से बचा लिया गया। आग से खाक होने वाले दुकानों में एक अनाज की, एक इलेक्ट्रानिक और एक जूते की दुकान है। इसमें लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर अग्निशमन प्रभारी रुपराम टंडन, प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, शरद मेश्राम, घनश्याम यादव समेत अन्य शामिल रहे।
असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में लगाई आग

एसडीआरएफ टीम के प्रवीण ने बताया की रात को सूचना मिली की तीन दुकानों में आग लगी है। पर मौके पर पहुंचने में पता चला की आग बढ़कर दो अन्य दुकानों में पहुंच गई। टीम ने बताया की वहीं सुबह जब मौके पर जाकर वापस जायजा लिया गया तो पता चला की वहां गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वहां गांजा और दारु पीते लोग बैठे रहते हैं।
सीसीटीवी से पता चला है कि उन्हीं में से किसी असामाजिक तत्व ने एक स्कूटी पर आग लगाई जिससे आग फैलती चली और पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दुर्ग पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilai / CG News: रात 2 बजे 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक

ट्रेंडिंग वीडियो