अधिकारी को फोन पर निर्देशित
दीनदयाल कालोनी की रोड से लगे एपीक्योर द फेमिली लाउंज ने खाली जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत कालोनीवासियों ने की। विधायक ने मौके पर पहुंच अधिकारी को फोन पर निर्देशित किया कि एपीक्योर को आवंटित जमीन की जांच कर खाली जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाएं। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां आने वाले लोग उनकी कालोनी के आस पास गाडिय़ां पार्क कर देते हैं और आए दिन इस लाउंज में पार्टी होने से काफी शोरगुल बाहर तक होता है।
सफाई का किया निरीक्षण
जुनवानी वार्ड की नियमित सफाई व्यवस्था का जायजा भी विधायक ने लिया। इस दौरान क्षेत्र में मच्छर की अधिकता पर रोज शाम को फागिंग मशीन घुमवाने के निर्देश दिए। नालियों से निकला मलबा तत्काल उठाने कहा। बारिश पूर्व नहर नाली सफाई
विधायक ने डीडी कालोनी वासियों को बताया कि पूर्व में पेयजल समस्या दूर करने की मांग पर उन्होंने पहल की है। इसके तहत एक सप्ताह के भीतर कालोनी में पाइप लाइन बिछा कर घर-घर कनेक्शन देने का कार्य शुरू हो जाएगा। अन्य विकास कार्यों के लिए निगम में लंबे समय से सम्पत्ति कर न जमा किए जाने की जानकारी पर उन्होंने कालोनीवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स अवश्य समय पर जमा करने का निवेदन किया। प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कालोनी में शिविर लगाने की मांग पर उन्होंने निगम अधिकारी को जल्द शिविर लगाने के निर्देश दिए।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-there-is-a-game-going-on-in-the-corporation-roads-are-being-built-to-benefit-those-doing-illegal-plotting-19605583