scriptUP में ISI का नेटवर्क! रामपुर का शहजाद करता था जासूसी, सिम कार्ड से लेकर फंडिंग तक शामिल | Agent spying for Pakistani intelligence agency ISI arrested by UP ATS | Patrika News
मुरादाबाद

UP में ISI का नेटवर्क! रामपुर का शहजाद करता था जासूसी, सिम कार्ड से लेकर फंडिंग तक शामिल

UP एटीएस ने रामपुर निवासी शहजाद को ISI के लिए जासूसी, सिम सप्लाई और संदिग्धों की भर्ती के आरोप में गिरफ्तार किया; आतंकी नेटवर्क से संबंध की जांच जारी है।

मुरादाबादMay 18, 2025 / 10:34 pm

Nishant Kumar

UP
UP एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब है, जो मोहल्ला आज़ाद नगर, टांडा, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 

आतंकी संगठनों से गठजोड़ 

एटीएस को खुफिया इनपुट के जरिए पता चला था कि शहजाद सीमा पार तस्करी की आड़ में भारत-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और लगातार पाकिस्तान आना-जाना करता है। जांच में सामने आया कि वह जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़कर पाकिस्तान में सक्रिय ISI एजेंटों के संपर्क में था और भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां उन्हें मुहैया कराता था।

ISI को करता था फंडिंग 

शहजाद पर यह भी आरोप है कि उसने ISI के कहने पर भारत में मौजूद एजेंटों को फंडिंग की, भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान पहुंचाए और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से लोगों को तस्करी के नाम पर पाकिस्तान भिजवाया, जहां उन्हें आईएसआई के लिए काम करने को कहा गया। 
यह भी पढ़ें

गैर धर्म के लड़के के साथ शादी करना चाहती थी किशोरी, मां ने मना किया तो फिल्मी अंदाज में की हत्या

 

जांच में जुटी UP पुलिस 

वह एक तरह से आतंकियों और जासूसों की भर्ती और उन्हें लॉजिस्टिक सहयोग उपलब्ध कराने की कड़ी बन चुका था। यूपी एटीएस ने 18 मई 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां अब उससे जुड़े नेटवर्क और संभावित खतरों की गहन जांच में जुटी हैं।

Hindi News / Moradabad / UP में ISI का नेटवर्क! रामपुर का शहजाद करता था जासूसी, सिम कार्ड से लेकर फंडिंग तक शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो