ज्वाइंट रिसर्च करेगा सीएसवीटीयू इस एमओयू के जरिए दोनों संस्थान साथ मिलकर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ज्वाइंट रिसर्च करेंगे। साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट विद्यार्थियों को छोटे-छोटे रिसर्च प्रोजेक्ट के जरिए साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में हो रहे बदलावों से भी अवगत कराएंगे। सीएसवीटीयू इस कंपनी के साथ ऑनलाइन मोड पर छात्रों के लिए प्लेसमेंट ऑन कैंपस की तैयारी कर रहा है। चयनित छात्रों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा।
क्या होगा छात्रों को फायदा एमओयू के तहत कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट का ग्लोबल एक्सपोजर मिलेगा। इसके साथ ही सीएस के एआई, साइबर सिक्योरिटी जैसी ब्रांच के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप भी ऑॅफर की जाएगी। कंपनी के दुनियाभर में साइबर सिक्योरिटी को लेकर प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमें विद्यार्थियों को भी इंगेज करते हुए उन्हें रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम और समाधान की जानकारी मिलेगी।
साइबर सिक्योरिटी कंपनी के विशेषज्ञाें से मिलने और नए जमाने के साइबर सिक्योेरिटी टूल्स को समझने का मौका मिलेगा। प्रैक्टिकल अनुभव हासिल कर पाएंगे। ऑनलाइन भी ट्रेनिंग ट्रेनिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से दी जाएगी। इसके बाद कंपनी इन विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराने के लिए प्रक्रिया पूरी करेगी। जो इनकी ट्रेनिंग के मापदंड को पूरा करेंगे उनके पास नीदरलैंड जाकर कंपनी से जुड़ने का मौका भी होगा।
यूटीडी में संचालित बीटेक ऑनर्स एआई और डाटा साइंस के विद्यार्थियों को ग्लोबल एक्सपोजर देने विश्वविद्यालय प्रशासन सभी तरह के प्रयास कर रहा है। अंकित अरोराकुलसचिव, सीएसवीटीयू