script29 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दम घुटने से एक मवेशी की हुई मौत.. | Police seized truck 29 cattle, one died | Patrika News
भिलाई

29 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दम घुटने से एक मवेशी की हुई मौत..

Cattle Seized in CG: भिलाई जिले में बजरंग दल की मदद से नंदिनी पुलिस ने बेजुबानों से भरे ट्रक को पकड़ा। बड़ी निर्दयता से ट्रक में 30 मवेशियों को ठूंस ठूसकर भरा गया था।

भिलाईMar 28, 2025 / 11:36 am

Shradha Jaiswal

29 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दम घुटने से एक मवेशी की हुई मौत..
Cattle Seized in CG: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में बजरंग दल की मदद से नंदिनी पुलिस ने बेजुबानों से भरे ट्रक को पकड़ा। बड़ी निर्दयता से ट्रक में 30 मवेशियों को ठूंस ठूसकर भरा गया था। जिसमें से एक मवेशी की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Cattles cut by train: मेमू ट्रेन से कटकर 13 गाय-बैलों की मौत मामला: मवेशी मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Cattle Seized in CG: मवेशियों से भरा ट्रक जा रहा था कत्लखाना

टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकताओं ने फोन पर सूचना दी। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बुधवार और गुरुवार की दरयानी रात में ग्राम खजरी एवं ग्राम माटरा के बीच नाकेबंदी कर मवेशियों से भरे ट्रक को रोका गया, लेकिन पुलिस को देखते ही पशु तस्कर भाग गए।
पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लिया। जब ट्रक की तिरपाल हटाया गया तो 30 मवेशी थे। सभी मवेसियों को ट्रक से नीचे उतारा गया। एक मवेशी की मौत हो गई। बचे 29 मवेशियों को धमधा गौशाला में शिट कराया गया।

टायर पंचर तब पकड़ाया ट्रक

टीआई ने बताया कि बजरंगी ट्रक का बेमेतरा से पीछा कर रहे थे, देवरबीजा गांव में रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी को नहीं रोक पाए। इसके बाद गाड़ी के टायर के समीप कील वाली लकड़ी को फेककर पंचर किया गया। बावजूद चालक गाड़ी को भगाता रहा। ग्राम खजरी में गाड़ी को खड़ी कर तस्कर भाग गए।

Hindi News / Bhilai / 29 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दम घुटने से एक मवेशी की हुई मौत..

ट्रेंडिंग वीडियो