Cattle Seized in CG: मवेशियों से भरा ट्रक जा रहा था कत्लखाना
टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकताओं ने फोन पर सूचना दी। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बुधवार और गुरुवार की दरयानी रात में ग्राम खजरी एवं ग्राम माटरा के बीच नाकेबंदी कर
मवेशियों से भरे ट्रक को रोका गया, लेकिन पुलिस को देखते ही पशु तस्कर भाग गए।
पुलिस ने
मवेशियों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लिया। जब ट्रक की तिरपाल हटाया गया तो 30 मवेशी थे। सभी मवेसियों को ट्रक से नीचे उतारा गया। एक मवेशी की मौत हो गई। बचे 29 मवेशियों को धमधा गौशाला में शिट कराया गया।
टायर पंचर तब पकड़ाया ट्रक
टीआई ने बताया कि बजरंगी ट्रक का बेमेतरा से पीछा कर रहे थे, देवरबीजा गांव में रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी को नहीं रोक पाए। इसके बाद गाड़ी के टायर के समीप कील वाली लकड़ी को फेककर पंचर किया गया। बावजूद चालक गाड़ी को भगाता रहा। ग्राम खजरी में गाड़ी को खड़ी कर तस्कर भाग गए।