scriptCG Crime News: डिलेवरी बॉय से रुपए व स्कूटर लूटा, 3 नाबालिग गिरफ्तार | CG Crime News: Delivery boy robbed of money scooter, 3 arrested | Patrika News
भिलाई

CG Crime News: डिलेवरी बॉय से रुपए व स्कूटर लूटा, 3 नाबालिग गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में खाना डिलेवरी करने वाले युवक से लूट करने वाले तीन नाबलिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिलाईMar 31, 2025 / 09:56 am

Shradha Jaiswal

CG Crime News: डिलेवरी बॉय से रुपए व स्कूटर लूटा, 3 नाबालिग गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में खाना डिलेवरी करने वाले युवक से लूट करने वाले तीन नाबलिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1900, आधार कार्ड और एक स्कूटर जब्त किया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: लूट की रकम व स्कूटर जब्त

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2) के तहत कार्रवाई की। जामुल टीआई कपिलदेव पांडेय ने बताया कि 28 मार्च को जुनवानी दुर्गा नगर निवासी रोशन कुमार ने लूट की शिकायत थी।वह स्वीगी में डिलीवरी ब्वॉय है। 27 व 28 की दरमियानी रात 1.17 बजे घासीदास नगर जामुल का रहने वाला व्यक्ति खाने का आर्डर किया।
वह खाना लेकर पहुंचा। जहां 5 लड़के आए और उसके स्कूटर की चाबी को निकाला। उसके साथ मारपीट की। जेब में रखे 1900 रुपए और आधार कार्ड लूटकर भाग गए। मामले में खोजबीन कर तीनों नाबलिगों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime News: डिलेवरी बॉय से रुपए व स्कूटर लूटा, 3 नाबालिग गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो