दो दिन बाद तीन डिग्री तक गिरेगा पारा
ऐसे में उत्तर छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, तो मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक तापमान में कोई खास बदलाव की गुंजाइश नहीं है। मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, 2 दिन बाद इन इलाकों के 1 से 3 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है। रायपुर में मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो बुधवार को राजधानी में 36 डिग्री अधिकतम और 21 डिग्री न्यूनतम तापमान हो सकता है।CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब होगी गर्मी की एंट्री! अगले 5 दिनों में 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, लोग होंगे परेशान
कहां कितना तापमान
शहर – अधिकतम – न्यूनतमराजनांदगांव – 38.0 – 18.0
दुर्ग – 36.5 – 18.0
रायपुर – 36.3 – 18.4
बिलासपुर – 36.2 – 17.9
पेंड्रा – 34.9 – 15.6
अंबिकापुर – 32.8 – 12.8
जगदलपुर – 36.6 – 18.2