scriptपिता को चाकू लेकर मरने को दौड़ा बेटा, सीढ़ी से गिरने पर गवां दी खुद की जान.. | Son ran to kill his father with a knife, lost his life after | Patrika News
भिलाई

पिता को चाकू लेकर मरने को दौड़ा बेटा, सीढ़ी से गिरने पर गवां दी खुद की जान..

CG News: भिलाई जिले में एक अजीबो गरीब मौत का मामला सामने आया है दरअसल स्मृति नगर चौकी अंतर्गत 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

भिलाईJan 20, 2025 / 12:57 pm

Shradha Jaiswal

cgnews
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में एक अजीबो गरीब मौत का मामला सामने आया है दरअसल स्मृति नगर चौकी अंतर्गत 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उमेश चंद गोड़ और उसका बेटा रवि गोड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बेटा चाकू लेकर अपने पिता को दौड़ाया। इस बीच वह सीढ़ी से नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: अस्पताल में मौत

बता दें कि पिता ने उसे दबोच लिया और उसे काबू करने की कोशिश की। इस बीच उसकी सांसे ऊपर नीचे होने लगी। उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रवि गोड़ को मृत घोषित कर दिया। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। इस पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Hindi News / Bhilai / पिता को चाकू लेकर मरने को दौड़ा बेटा, सीढ़ी से गिरने पर गवां दी खुद की जान..

ट्रेंडिंग वीडियो