यह भी पढ़ें:
CG Naxal News: नक्सलियों के अरमानों पर फिरा पानी, 5 किलो की सीरीज में प्लांट IED बरामद रायपुर नाका स्थित 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह पेयजल सप्लाई के बाद सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट हो गया। रविवार की सुबह 9 बजे विद्युत विभाग से शट-डाउन लिया गया और राजधानी रायपुर से एक्सपर्ट व सामान बुलाया गया। सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण यह स्थिति बनी। सुधारने के लिए एक्सपर्ट बुलाना पड़ा। देर शाम तक सप्लाई शुरू हो गई है।
जलकार्य प्रभारी ननि दुर्ग लीना देवांगन ने कहा फाल्ट को सुधार लिया गया है। फिल्टर प्लांट के साथ टंकियों को भरना शुरू किया गया। शाम को पेयजल सप्लाई सामान्य हो गई। डिमांड पर 60 टैंकर पेयजल सप्लाई
महापौर अल्का बाघमार और जल कार्य प्रभारी लीना दिनेश देवांगन रात में ही निरीक्षण के लिए पहुंची। रात में फाल्ट नहीं सुधरने की सूचना पर सुबह विधायक गजेंद्र यादव भी फिल्टर प्लांट पहुंचे। इस दौरान डिमांड के अनुसार अलग-अलग इलाकों में टैंकर भेजकर पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया। अलग-अलग इलाकों में 60 टैंकर पानी सप्लाई किया जा चुका था।