scriptWeather News: प्रदेश में राजनांदगांव के बाद दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग, आने वाले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान | Weather News: Durg is the second hottest district in the state | Patrika News
भिलाई

Weather News: प्रदेश में राजनांदगांव के बाद दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग, आने वाले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान

Weather News: मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा। बुधवार को एक-दो जगह पर अंधड़ के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

भिलाईMar 26, 2025 / 02:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Weather News: प्रदेश में राजनांदगांव के बाद दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग, आने वाले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान
Weather News: दुर्ग जिले के तापमान में हर दिन बदलाव हो रहे हैं। मंगलवार को दिन में जहां कुछ समय के लिए बदली रही, वहीं इसके बाद धूप तेज हो गई। अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन फील टेप्रेचर 40 डिग्री जैसा फील कराता रहा। हवा में घुली नमी ने उमस का ग्राफ भी बढ़ा दिया। रात में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Weather News: 5 दिनों में दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान

फिलहाल, दोनों तापमान में 1.9 डिग्री की कमी बनी हुई है। अधिकतम तापमान मंगलवार को राजनांदगांव में सर्वाधिक 39 डिग्री रहा, जबकि इसके बाद प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चली। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, आने वाले 5 दिनों में दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। अप्रैल के पहले हफ्ते में दिन का पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: बादलों के छंटने से गिरा न्यूनतम तापमान, पारा 13.3 डिग्री पहुंचा

अप्रैल में कैसा रहेगा तापमान का मिजाज

मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा। बुधवार को एक-दो जगह पर अंधड़ के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अप्रैल महीने में भी पारा 40 से 42 डिग्री तक रहेगा। इसके बाद मई में सबसे तेज गर्मी पड़ेगी। पिछले पांच साल के पैटर्न में दुर्ग जिले में मई का अधिकतम तापमान नौतपा के दो से तीन दिन ही फील किया गया है, जबकि नौतपा के शेष दिनों में शिद्दत वाली गर्मी नहीं पड़ी है।

विक्षोभ की डीपनेस अधिक

Weather News: विशेषज्ञ का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उत्तर से लगे उत्तर प्रदेश पर स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा प्रदेश में पहुंच रही है। हवा में घुली नमी के असर से कुछ जगहों पर थोड़े समय के लिए बादल छाए रहने की संभावना बन सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है। जिससे हवा का रुख दक्षिण है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का प्रवाह तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी से जो हवा आती है वह अपेक्षाकृत ठंडी रहती है, लेकिन नमी के कारण बादल बन जाते हैं। पिछले तीन दिनों से विक्षोभ की डीपनेस अधिक है। इसका कुछ जगह असर दिखेगा।

Hindi News / Bhilai / Weather News: प्रदेश में राजनांदगांव के बाद दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग, आने वाले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो