CG News: पति के साथ में जाऊंगी कहने पर ही उतरा युवक
भिलाई तीन थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में होरीलाल हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर पर चढ़ गया। जिससे गनियारी गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। टावर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी।
पूछताछ में पता चला कि रायपुर
धमतरी से होरीलाल अपने ससुराल ग्राम गनियारी आया है। नाराज होकर मायके आई पत्नी को वह वापस ले जाना चाहता है। होरीलाल ने अपनी पत्नी से मिन्नतें की और साथ चलने के लिए कहा। काफी मिन्नतें करने के बाद भी उनकी पत्नी उसके साथ ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई।
पत्नी बोली, मैं जाऊंगी तब युवक नीचे उतरा
टीआई ने बताया कि मौके पर पहुंचे जवानों को समझ आया। वे उसके
ससुराल गए। धैर्य और सुझबुझ से उसकी पत्नी को मनाया। उसकी पत्नी घटना स्थल पर आई और कहा कि मैं जाने के लिए तैयार हूं, उतर जाओ, तब युवका नीचे उतरा। यह हाईवोसल्टेज ड्रामा करीब ढाई घंटे तक चला।