scriptरूठी पत्नी को मनाने टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी बोली- हाँ! मैं जाऊंगी ससुराल.. तब नीचे उतरा पति | young man climbed the tower wife,husband came down | Patrika News
भिलाई

रूठी पत्नी को मनाने टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी बोली- हाँ! मैं जाऊंगी ससुराल.. तब नीचे उतरा पति

CG News: भिलाई जिले में रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे युवक ने शोले फिल्म के हीरो बीरू का तरीका अपनाया। पत्नी ने जाने से इनकार किया तो युवक टावर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। पत्नी के मानने पर ही नीचे उतरा।

भिलाईFeb 20, 2025 / 12:59 pm

Shradha Jaiswal

रूठी पत्नी को मनाने टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी बोली- हाँ! मैं जाऊंगी ससुराल.. तब नीचे उतरा पति
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे युवक ने शोले फिल्म के हीरो बीरू का तरीका अपनाया। टंकी में चढ़कर हीरो कूदने का नाटक करता है और घबरा कर मौसी और बसंती दोनों मान जाते हैं। इस मामले में लगभग ऐसा ही हुआ। पत्नी ने जाने से इनकार किया तो युवक टावर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। पत्नी के मानने पर ही नीचे उतरा।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: पति के साथ में जाऊंगी कहने पर ही उतरा युवक

भिलाई तीन थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में होरीलाल हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर पर चढ़ गया। जिससे गनियारी गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। टावर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी।
पूछताछ में पता चला कि रायपुर धमतरी से होरीलाल अपने ससुराल ग्राम गनियारी आया है। नाराज होकर मायके आई पत्नी को वह वापस ले जाना चाहता है। होरीलाल ने अपनी पत्नी से मिन्नतें की और साथ चलने के लिए कहा। काफी मिन्नतें करने के बाद भी उनकी पत्नी उसके साथ ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई।

पत्नी बोली, मैं जाऊंगी तब युवक नीचे उतरा

टीआई ने बताया कि मौके पर पहुंचे जवानों को समझ आया। वे उसके ससुराल गए। धैर्य और सुझबुझ से उसकी पत्नी को मनाया। उसकी पत्नी घटना स्थल पर आई और कहा कि मैं जाने के लिए तैयार हूं, उतर जाओ, तब युवका नीचे उतरा। यह हाईवोसल्टेज ड्रामा करीब ढाई घंटे तक चला।

Hindi News / Bhilai / रूठी पत्नी को मनाने टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी बोली- हाँ! मैं जाऊंगी ससुराल.. तब नीचे उतरा पति

ट्रेंडिंग वीडियो