2500 kg of Gulab Jamun will be offered to Sankat Mochan Hanumanji
Bhilwara news : भीलवाड़ा के मुख्य डाकघर के सामने स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 12 अप्रेल को महंत बाबूगिरी के सानिध्य में पहली बार 2500 किलो केसरयुक्त गुलाब जामुन का भोग लगेगा।
मंदिर ट्रस्टी महावीर प्रसाद एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे महाआरती के बाद भोग लगेगा। 11 किलो का केक भी काटा जाएगा। यह प्रसाद भक्तों में वितरित होगा। रात 8 बजे से बालाजी सत्संग मण्डल संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति देगा। मंदिर पर विशेष सजावट के साथ नगर निगम चौराहे से लेकर गोल प्याउ चौराहे तक विशेष सजावट व रोशनी की जाएगी।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : संकट मोचन हनुमानजी को लगाएंगे 2500 किलो गुलाब जामुन का भोग