scriptप्रदेश के स्कूलों में अनोखी पहल…हर छात्र को लगाना होगा पौधा | Patrika News
भीलवाड़ा

प्रदेश के स्कूलों में अनोखी पहल…हर छात्र को लगाना होगा पौधा

रोजाना करनी होगी आधे घंटे देखभाल

भीलवाड़ाMay 25, 2025 / 09:04 am

Suresh Jain

A unique initiative in the schools of the state...every student will have to plant a tree

A unique initiative in the schools of the state…every student will have to plant a tree

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 6 के हर विद्यार्थी के लिए एक पौधा लगाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को इन पौधों की देखभाल प्रतिदिन आधे घंटे करनी होगी। विद्यार्थी स्कूल परिसर, पास के सार्वजनिक स्थान या उपलब्ध भूमि पर पौधा लगा सकेंगे। इससे विद्यार्थी पौधों का महत्व समझ पाएंगे.
बड़ा पर्यावरणीय अभियान शुरू किया

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार के मिशन हरियालो राजस्थान के तहत स्कूलों में एक बड़ा पर्यावरणीय अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान 15 जुलाई से आरंभ होगा। आदेशानुसार, हर नौवें ‘बैग डे’ पर विद्यार्थी पौधे लगाएंगे और बाकी दिनों में हर दिन आधा घंटा पौधों की देखरेख करेंगे। इससे विद्यार्थी पौधों की महत्ता को समझ सकेंगे और पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के अनुसार मानसून के दौरान पूरे प्रदेश में 10 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है। इसमें से 2 करोड़ पौधे वन विभाग की ओर से वन भूमि पर, 1 करोड़ पौधे एनजीओ, उद्योग व आमजन को वितरण के लिए, 7 करोड़ पौधों का दायित्व विभिन्न विभागों को व स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा तथा चिकित्सा विभाग को मिलाकर 1.5 करोड़ पौधों का लक्ष्य सौंपा गया है। इसमें अकेले स्कूल शिक्षा विभाग को 80 लाख पौधों का जिम्मा दिया गया है।
बैग डे’ पर पौधरोपण कर उसकी देखभाल करेंगे।

हर ’बैग डे’ पर विद्यार्थी पौधे रोपेंगे। शेष दिनों में (अवकाश को छोड़कर) हर दिन आधा घंटा पौधों की देखरेख अनिवार्य होगी। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किया है।

Hindi News / Bhilwara / प्रदेश के स्कूलों में अनोखी पहल…हर छात्र को लगाना होगा पौधा

ट्रेंडिंग वीडियो