scriptBhilwara news : 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना | Bhilwara news: 10th and 12th exams likely to start from the first week of March | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं की तारीखें अभी तक तय नहीं की गई है।

भीलवाड़ाJan 04, 2025 / 10:41 am

Suresh Jain

10th and 12th exams are likely to start from the first week of March

10th and 12th exams are likely to start from the first week of March

Bhilwara news : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं की तारीखें अभी तक तय नहीं की गई है। आरबीएसइ की ओर से परीक्षा मार्च में कराना तय है। अधिकृत टाइम टेबल अब तक घोषित नहीं करने से शिक्षक व विद्यार्थी पेशोपेश में हैं। विद्यार्थियों को टाइम टेबल का इंतजार है।
फिलहाल बोर्ड प्रशासन रीट-2024 की आवेदन प्रक्रिया में जुटा हुआ है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 23 अगस्त 2024 तक आवेदन प्रक्रिया की थी। इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 19 लाख 83 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया । परीक्षा पहले फरवरी में होना तय की गई थी, लेकिन रीट 2024 की जिमेदारी मिलने के बाद यह परीक्षा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया । तब कहा गया था कि 6 मार्च से परीक्षाएं कराई जाएंगी, लेकिन अब तक टाइम टेबल ही तय नहीं किया गया है।
बोर्ड परीक्षार्थियों को टाइम टेबल का इंतजार

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रीट परीक्षा होने से कर्मचारी वह काम देखेंगे। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाना पड़ा। अब यह परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू कराने की बात कही जा रही है, बोर्ड से जुड़े कार्मिकों का कहना है कि टाइम टेबल बनाने के बाद एक बार उच्च स्तरीय समिति की राय ली जाएगी। इसके बाद टाइम टेबल घोषित किया जाएगा।
परिणाम जारी करने में होगी देरी

पिछली बार 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू हुई थी और 4 अप्रेल को आखिरी पेपर हुआ था। 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी और 30 मार्च तक चली थी। ऐसे में इस बार परीक्षा देरी से शुरू होने पर परिणाम भी देरी ही आने की संभावना है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि बोर्ड कक्षाओं का अभी फाइनल टाइम टेबल नहीं बनाया गया है। जल्द ही तैयार करके घोषित करने की सभावना है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो