बाजार में दूल्हा के लिए साफा, कलंगी, नोटों की माला व तस्वीरों की खूब बिक्री हो रही है। दूल्हे के लिए कोट पैंट व शेरवानी आदि की खरीदारी हो रही है। गांव से लोग शादी का सामान खरीदने शहर आ रहे हैं। शहर के आजाद चौक, गोल प्याऊ चौराहा, मुख्य बाजार में दुल्हन के लिए लहंगा चुन्नी व डिजाइनर साडियां व सूट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। इस साल दूल्हे के लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस पसंद की जा रही है। इधर, सावे के चलते टेलर भी व्यस्त है।
ये रहेंगे आगामी सावे 23 नवंबर को 8 रेखीय, 24 को 5 रेखीय, 25 को 6 रेखीय, 26 को 8 रेखीय व 27 को भी 8 रेखीय सावा रहेगा। दिसंबर माह में 5, 6, 7 और 11 को बड़ा सावा रहेगा। 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही धनु मलमास शुरू होगा। मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा।
बैंकों में नहीं मिल रहे दस के नोट बाजार में दस के नोटों की माला तो खूब मिल रही हैं लेकिन दस के नोट मिलना मुश्किल हो रहा है। शादी में लेनदेन के कार्य के लिए दस के नोटों की मांग ज्यादा रहती है। नोट की दुकानों पर ब्लैक में भी दस के नोट नहीं मिल रहे हैं। खास बात यह है कि दुकानदार नोटों की माला कैश में ही दे रहे हैं।