scriptRajasthan News: जहाजपुर में धरना स्थगित, 6 दिन बाद आज खुले बाजार, आश्वासन पर माना सर्व हिंदू समाज | Bhilwara News: Dharna postponed in Jahazpur, markets open today after 6 days | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan News: जहाजपुर में धरना स्थगित, 6 दिन बाद आज खुले बाजार, आश्वासन पर माना सर्व हिंदू समाज

14 में से महत्वपूर्ण मांगों पर कार्रवाई शुरू, घास भेरूजी चौराहे पर देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ, शेष मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित

भीलवाड़ाNov 20, 2024 / 12:58 pm

Rakesh Mishra

Bhilwara News
Bhilwara News: भीलवाड़ा के जहाजपुर के जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर पथराव मामले में सरकार के कार्रवाई के आश्वासन के बाद सर्व हिंदू समाज का धरना स्थगित कर दिया गया। छह दिन बाद बुधवार को जहाजपुर कस्बे के बाजार खुले। हिन्दू समाज की मांग को लेकर सेटलमेंट टीम जहाजपुर पहुंची। तहसीलदार व वन विभाग टीम के साथ सेटलमेंट टीम मंगलवार को दो धार्मिक स्थलों पर पहुंची व मौके पर अवैध निर्माण को चिन्हित किया।
तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि क्रेशर प्लांट के पीछे एक धार्मिक स्थल वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है। उस स्थान तक जाने के लिए नगर पालिका ने सीसी रोड बनाई है। पालिका ने बैठने के लिए सीमेंट की बैंच भी लगा रखी है। दूसरा धार्मिक स्थल नागदी नदी किनारे है, वहां भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया।

मांगों पर कार्रवाई शुरू

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कल्याणजी मंदिर के बाहर छह दिन से धरना जारी था। बाजार भी छठे दिन मंगलवार तक बंद रहे। हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। मंदिर में बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया।
शाम करीब पांच बजे धरना स्थल पर विधायक गोपीचंद मीणा, विहिप के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, सह मंत्री युधिष्ठिर हाड, विनीत द्विवेदी, विजय ओझा पहुंचे। लोगों को प्रशासन के हिन्दू समाज की मांगों पर कार्रवाई के बारे में बताया। 14 में से महत्वपूर्ण मांगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। घास भेरूजी चौराहे पर देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका है। किले पर पीतांबर राय मंदिर का जीर्णोद्धार भी प्रारंभ किया गया। शेष मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan News: जहाजपुर में धरना स्थगित, 6 दिन बाद आज खुले बाजार, आश्वासन पर माना सर्व हिंदू समाज

ट्रेंडिंग वीडियो