scriptBhilwara news : खरीदारी का शुभ मुहूर्त: अब चांदी से ज्यादा रिटर्न देगा सोना, 1 लाख से नीचे रहेगी कीमत | Bhilwara news: Auspicious time for purchase: Now gold will give more returns than silver, price will remain below 1 lakh | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : खरीदारी का शुभ मुहूर्त: अब चांदी से ज्यादा रिटर्न देगा सोना, 1 लाख से नीचे रहेगी कीमत

अक्षय तृतीया पर बिक सकता है बढ़ी मात्रा में सोना व चांदी, हल्के आभूषणों की अधिक मांग

भीलवाड़ाApr 30, 2025 / 10:52 am

Suresh Jain

Auspicious time to buy: Now gold will give more returns than silver, price will remain below 1 lakh

Auspicious time to buy: Now gold will give more returns than silver, price will remain below 1 lakh

Bhilwara news : ऊंची कीमतों के बावजूद बुधवार को अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों, सिक्कों की मांग अच्छी रह सकती है। सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अक्षय तृतीया पर देशभर में बड़ी मात्रा में सोना बिकने की उम्मीद है। इस बार अक्षय तृतीया पर भारी आभूषणों की मांग नहीं है। लगातार सोने व चांदी की कीमतें बढ़ने से इस बार लोग हल्के आभूषणों की अधिक मांग कर रहे हैं।
ज्वैलर्स व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में चांदी के मुकाबले सोने में निवेश ज्यादा रिटर्न दे सकता है। वर्ष 2024 में अब तक सोने की कीमतों में 25 प्रतिशत और चांदी की कीमतों में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। निवेशकों को सोना व चांदी खरीदने की सलाह भी दी है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि सोने की कीमत में हाल में आई तेजी के बाद भी इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ेगी। सोना 98 हजार 750 तक पहुंच गया है। निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका होगा। अगले अक्षय तृतीया तक भाव एक लाख से अधिक तक जा सकते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया पर सोने के दाम 75 हजार 180 रुपए तथा चांदी 86 हजार 650 रुपए प्रति किलोग्राम थे। वहीं इस साल मंगलवार को चांदी टंच प्रति किलो- 1 लाख 600 रुपए तथा सोना 10 ग्राम 98 हजार 750 रुपए बोले गए हैं।
कितना मिलेगा रिटर्न

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई से अभी करीब 4 हजार रुपए नीचे है। व्यापारियों का कहना है कि इस अक्षय तृतीया से अगली अक्षय तृतीया तक गोल्ड पर निवेशकों को 10 से 20 प्रतिशत के बीच रिटर्न मिल सकता है। पिछले अक्षय तृतीया के मुकाबले इस साल सोने की कीमत में 31 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि चांदी में 15 प्रतिशत की तेजी आई है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खरीदारी का शुभ मुहूर्त: अब चांदी से ज्यादा रिटर्न देगा सोना, 1 लाख से नीचे रहेगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो