scriptराजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस को देखते ही गोलियां बरसाने लगे बदमाश, जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर ‘लॉटरी’ घायल | Encounter between police and criminals in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस को देखते ही गोलियां बरसाने लगे बदमाश, जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर ‘लॉटरी’ घायल

Bhilwara Firing Case: राजस्थान के भीलवाड़ा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया।

भीलवाड़ाApr 30, 2025 / 04:35 pm

Anil Prajapat

Firing Case in Bhilwara
Firing Case In Bhilwara: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा शहर में आज सुबह बदमाश जगदीश कुमावत, सिकंदर पठान, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत के हथियार लेकर आने की सूचना मिली। जिस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने पूरे पुलिस प्रशासन को अलर्ट करते हुए जिलेभर नाकाबंदी करवाई।
Bhilwara Encounter

हमीरगढ़ क्षेत्र में बदमाशों का पुलिस से हो गया सामना

हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हो गया। प्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बदमाशों को रोकने का किया प्रयास। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग की। जिसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी घायल हो गया। जिसका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है।

घायल होते ही पकड़ा गया हिस्ट्रीशीट सिकंदर पठान

बदमाशों ने जैसे ही पुलिसकर्मी को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए। हालांकि, गनीमत रही​ कि कोई पुलिसकर्मी घायल नही हुआ। वहीं, जब पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो गोली सीधे सिकंदर के पैर में लगी। घायल होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित

ये आरोपी भी गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी के अलावा पुलिस ने बदमाश जगदीश कुमावत, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत को भी गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भीलवाड़ा में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार में बरामद किए गए है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस को देखते ही गोलियां बरसाने लगे बदमाश, जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर ‘लॉटरी’ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो