Firing Case In Bhilwara: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा शहर में आज सुबह बदमाश जगदीश कुमावत, सिकंदर पठान, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत के हथियार लेकर आने की सूचना मिली। जिस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने पूरे पुलिस प्रशासन को अलर्ट करते हुए जिलेभर नाकाबंदी करवाई।
हमीरगढ़ क्षेत्र में बदमाशों का पुलिस से हो गया सामना
हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हो गया। प्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बदमाशों को रोकने का किया प्रयास। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग की। जिसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी घायल हो गया। जिसका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है।
घायल होते ही पकड़ा गया हिस्ट्रीशीट सिकंदर पठान
बदमाशों ने जैसे ही पुलिसकर्मी को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नही हुआ। वहीं, जब पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो गोली सीधे सिकंदर के पैर में लगी। घायल होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी के अलावा पुलिस ने बदमाश जगदीश कुमावत, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत को भी गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भीलवाड़ा में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार में बरामद किए गए है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।