scriptBhilwara news : बीडीओ ने हलेड पंचायत पर पट्टे जारी करने पर लगाई रोक | Bhilwara news: BDO imposed ban on issuing lease on Haled Panchayat | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बीडीओ ने हलेड पंचायत पर पट्टे जारी करने पर लगाई रोक

– विज्ञप्ति में कई झोल, चौबीस घंटे किया जा रहा अवैध निर्माण
– पंचायत व नगर विकास न्यास की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे

भीलवाड़ाApr 05, 2025 / 09:57 am

Suresh Jain

BDO imposed ban on issuing lease on Haled Panchayat

BDO imposed ban on issuing lease on Haled Panchayat

Bhilwara news : सुवाणा पंचायत समिति की हलेड़ ग्राम पंचायत की ओर से नियम विरूद्ध आवासीय पट्टे जारी करने की कवायद पर सुवाणा विकास अधिकारी ने रोक लगा दी है। नगर निगम में शामिल किए ग्राम पंचायतों की बिलानाम जमीन पर जनप्रतिनिधि अवैध अतिक्रमण करवा रहे है। नगर विकास न्यास की पैरा-फैरी जमीन पर भी रातों-रात तारबंदी की जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन भूमाफिया को रोकने में नाकाम हो रहा है।
आपत्ति सूचना में कई झोल

हलेड़ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल जीनगर की ओर से जारी आपत्ति सूचना में कई झोल है। यह सूचना 5 मार्च 2025 को जारी की थी। प्रकाशन 28 मार्च 2025 को हुआ। लेकिन इस सूचना में आपत्ति सूचना बैठक 20 मार्च 2024 को होना बताई जा रही है। यानी एक साल पहले बैठक हुई और उसकी सूचना एक साल बाद जारी की। इसे लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी भी अचरज में है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी जीनगर से जानकारी चाही तो वह भी कुछ नहीं बता सके।
सीइओं के निर्देश पर लगाई रोक

राज्य सरकार की ओर से 24 ग्राम पंचायतों को निगम में शामिल किए जाने के बाद पट्टे जारी करने की सूचना जारी करने तथा आपत्ति सूचना में कई तरह के झोल होने पर सीइओ जिला परिषद भाटी ने सुवाणा के विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर को कार्रवाई करने तथा बैठक रजिस्ट्रर को अपने अधीन लेने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा। निर्देश के बाद विकास अधिकारी ने शुक्रवार को पट्टे जारी करने पर रोक लगा दी।
आचार्य के नाम 38 आवेदन

सूचना में 323 जनों को पट्टे जारी करने के लिए आपत्ति मांगी है। इनमें सरपंच लाडदेवी आचार्य के रिश्तेदारों या जाति समाज के 38 परिवार के नाम शामिल है। कुछ नाम तो ऐसे है जिनके नाम 2-2 पट्टे जारी किए जाने थे। इनमें बालूलाल आचार्य के पुत्र गोपाल के नाम भी दो जगह है।
रातों-रात तारबंदी

हलेड़ ग्राम पंचायत व नगर विकास न्यास की जमीन पर रातों-रात अवैध निर्माण हो रहे है। एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय योजना के पास न्यास की जमीन पर पिछले दो दिन में करीब 7 बीघा जमीन पर जेसीबी से सफाई के बाद तारबंदी कर दी। इसकी शिकायत पूरण जाट व गोपाल सोनी ने प्रशासन से की, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। यह जमीन कब्रिस्तान के आगे तथा ब़ड़ा तालाब की पाल के पास स्थित है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बीडीओ ने हलेड पंचायत पर पट्टे जारी करने पर लगाई रोक

ट्रेंडिंग वीडियो