scriptBhilwara news : किसानों को नहीं मिला फॉर्मपौंड का 12 लाख का अनुदान | Bhilwara news: Farmers did not get Rs 12 lakh subsidy for farm pond | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : किसानों को नहीं मिला फॉर्मपौंड का 12 लाख का अनुदान

बजट के अभाव में अटकी अनुदान की राशि

भीलवाड़ाNov 20, 2024 / 11:44 am

Suresh Jain

Farmers did not get Rs 12 lakh subsidy for farm pond

Farmers did not get Rs 12 lakh subsidy for farm pond

Bhilwara news : किसानों को लंबे इंतजार के बाद भी फॉर्मपौंड, तारबंदी सहित अन्य योजनाओं की अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि 2022-23 में कृषि कार्य के लिए बारिश के पानी के संरक्षण के लिए फॉर्मपौंड का आवेदन किया था। कृषि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद फॉर्मपौंड का निर्माण 2023-24 में किया गया। निर्माण के कई महीने बीतने के बाद आज तक अनुदान की स्वीकृत राशि एक लाख 20 हजार का इंतजार है। जगन्नाथ ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से फॉर्मपौंड का भौतिक सत्यापन करा लिया लेकिन अभी तक अनुदान राशि नहीं मिली। ऐसी स्थिति कई किसानों की है।
दो जिलों की फेर में किसान

शाहपुरा जिले में जहाजपुर को शामिल किया गया है। किसानों का आरोप है कि कई योजनाएं जिले में शामिल होने से पूर्व की स्वीकृत है। उन योजनाओं का भुगतान ना तो भीलवाड़ा से मिल रहा है और ना ही शाहपुरा से मिल रहा है। योजनाओं के अनुदान की राशि के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विभाग का कहना है कि पिछले साल 18 किसानों को फॉर्मपौंड की स्वीकृति जारी की थी। उनका 12 लाख रुपए अनुदान इस साल तक भी नहीं मिला है। इस साल सरकार ने भीलवाड़ा जिले को 106 फॉर्मपौंड का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक इसकी वित्तीय स्वीकृति भी सरकार से नहीं मिली है।
बजट नहीं मिला

बजट राशि के अभाव में किसानों को फॉर्मपौंड सहित अन्य योजनाओं की अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। बजट के लिए आवेदन कर रखा है। बजट मिलते ही किसानों को अनुदान राशि उनके खाते में स्वीकृत की जाएगी।
जीएल कुमावत, संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) कृषि विभाग

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : किसानों को नहीं मिला फॉर्मपौंड का 12 लाख का अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो