scriptBhilwara news : नया नगर में सैंड स्टोन का अवैध खनन, 13 वाहन जब्त, 1.50 करोड़ का बनाया पंचनामा | Bhilwara news: Illegal mining of sand stone in Naya Nagar, 13 vehicles seized, Panchnama made for Rs 1.50 crore | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नया नगर में सैंड स्टोन का अवैध खनन, 13 वाहन जब्त, 1.50 करोड़ का बनाया पंचनामा

भीलवाड़ा विजिलेंस व बिजौलियां खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
एक साल पहले भी की थी कार्रवाई, पुलिस में कराया था मामला दर्ज

भीलवाड़ाFeb 07, 2025 / 11:20 am

Suresh Jain

Illegal mining of sand stone in Naya Nagar, 13 vehicles seized, Panchnama made for Rs 1.50 crore

Illegal mining of sand stone in Naya Nagar, 13 vehicles seized, Panchnama made for Rs 1.50 crore

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां के नया नगर में खनिज विभाग ने सैंड स्टोन का अवैध खनन करने के मामले में कार्रवाई की है। टीम ने 13 वाहन जब्त कर बिजौलियां थाने में खड़े करवाए। विभाग ने 1.50 करोड़ का पंचनामा बनाया है।
भीलवाड़ा विजिलेंस के अधीक्षण अभियन्ता को बिजौलिया के नया नगर में आराजी नंबर 186 ( सरकारी बिलानाम जमीन) पर सैंड स्टोन का अवैध खनन की शिकायत मिली। इस पर खनिज अभियन्ता विजिलेंस विजयशंकर जयपाल, फोरमैन कुशवंत पुलमारिया, बिजौलिया खनिज अभियंता प्रवीण अग्रवाल, सहायक खनिज अभियंता बंशीलाल सुथार, फोरमैन गिरीराज मीणा व जितेंद्र भारद्वाज मौके पर पहुंचे। टीम को देखकर नया नगर में अफरा-तफरी मच गई। अवैध खनन करने वाले वाहन छोड़कर भाग निकले। टीम ने मौका पर्चा बनाया तो 50 गुना 33 मीटर तथा ढाई मीटर गहराई में अवैध खनन कर सैंड स्टोन निकाला गया। इसमें वाहन मालिकों के आधार पर 1.50 करोड़ का पंचनामा बनाया गया। मौके पर मिले 13 वाहन जब्त किए। इनमें चार लोडर, तीन डंपर तथा कंप्रेशर शामिल थे। इनको अन्य लोगों की मदद से बिजौलियां थाने में खड़े करवाए गए।
लंबे समय से चल रहा अवैध खनन

विभाग के अनुसार इसी आराजी में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है। एक साल पहले भी विभाग ने यही पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ बिजौलियां थाने में मामला दर्ज करवाया था। बावजूद इसके मौके पर पिछले कई समय से अवैध खनन हो रहा था। इसकी जानकारी खनिज अधिकारियों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता का कहना था कि अवैध खनन को लेकर बिजौलिया के अधिकारियों कई बार शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
वाहनों के नंबर तक नहीं

कार्रवाई के दौरान जब्त वाहनों पर नंबर तक साफ नजर नहीं आ रहे हैं। डंपरों में सैंड स्टोन भरा था। आराजी 186 को देखने से लगता है कि यहां किसी के संरक्षण में अवैध खनन लगातार हो रहा था।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नया नगर में सैंड स्टोन का अवैध खनन, 13 वाहन जब्त, 1.50 करोड़ का बनाया पंचनामा

ट्रेंडिंग वीडियो