scriptBhilwara news : जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों की बढ़ी पगार | Bhilwara News: Salary of District Chief, Pradhan and Sarpanch increased | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों की बढ़ी पगार

होली पर जनप्रतिनिधियों को मिली सौगात

भीलवाड़ाMar 13, 2025 / 09:56 am

Suresh Jain

Salary of district head, Pradhan and Sarpanch increased

Salary of district head, Pradhan and Sarpanch increased

Bhilwara news : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर राज्य में जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की है। यह आदेश एक अप्रेल 2025 से लागू होगा।
शासन सचिव एवं आयुक्त. जोगा राम ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत यह वृद्धि की गई है। इससे भीलवाड़ा जिले के एक जिला प्रमुख, 14 प्रधान तथा 395 संरपच को इसका लाभ मिलेगा। जनप्रतिनिधियों को देय मानदेय का भुगतान राज्य वित्त आयोग के तहत मिलने वाली अनुदान राशि से किया जाएगा। जिला प्रमुख को 1518 रुपए, प्रधान को 1063 तथा सरपंच को 607 रुपए अधिक मिलेंगे।
पद नाम 2024 2025

  • जिला प्रमुख – 15180 16698
  • प्रधान – 10626 11689
  • सरपंच – 6072 6679
सियाराम ने मांगी कम्पोजिट व स्पोर्ट्स ग्रांट राशि

प्रदेश की सरकारी विद्यालयों को मिलने वाली कंपोजिट स्कूल ग्रांट व स्पोर्ट्स ग्रांट की राशि अभी तक जारी नहीं हुई है। इससे स्कूल संचालकों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा व वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेज कर स्कूलों को सीएसजी ग्रांट राशि जारी करने की मांग की है। इस दौरान महामंत्री नवीन कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों की बढ़ी पगार

ट्रेंडिंग वीडियो