समारोह को मंहत हंसराम उदासीन, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, लक्ष्मीनारायण डाड, विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने संबोधित किया। विचार परिवार के डॉ. शंकर माली, ओमप्रकाश बुलिया, रविन्द्र जाजू, जमनालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, राजकुमार शर्मा, ओमप्रकाश लड्ढा उपस्थित थे। संचालन बाबूलाल टाक ने किया।
स्कूटी वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, नूतन शर्मा, भगवान सिंह चौहान, उप महापौर रामनाथ योगी, लादूलाल तेली, प्रदीप सांखला, आशा रामावत उपस्थित थे। प्रारम्भ में स्वागत सम्मान को स्थगित करते हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गई।