scriptBhilwara news : दिव्यागों को स्कूटी मिली तो खिल उठे चेहरे | Bhilwara news: When the disabled got scooties, their faces lit up | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : दिव्यागों को स्कूटी मिली तो खिल उठे चेहरे

भीलवाड़ा विधायक निधि से 52 स्कूटी वितरित

भीलवाड़ाApr 24, 2025 / 10:45 am

Suresh Jain

When the handicapped got scooties, their faces lit up

When the handicapped got scooties, their faces lit up

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने दिव्यांगजनों का बुधवार को हरि शेवा वाटिका प्रांगण में स्कूटी वितरण समारोह हुआ। दिव्यांगजनो को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चाबी देकर ससम्मान भोजन करवाकर स्कूटी दी गई। स्कूटी पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। ऑटोमोबाइल व्यवसायी संदीप जैन व उनकी टीम ने दिव्यांगजनों को स्कूटी संचालन व रख-रखाव की जानकारी दी। विधायक कोठारी ने कहा कि वे विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे है। भविष्य के लिए चहुंमुखी विकास के लिए दृढ संकल्पित है।
समारोह को मंहत हंसराम उदासीन, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, लक्ष्मीनारायण डाड, विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने संबोधित किया। विचार परिवार के डॉ. शंकर माली, ओमप्रकाश बुलिया, रविन्द्र जाजू, जमनालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, राजकुमार शर्मा, ओमप्रकाश लड्ढा उपस्थित थे। संचालन बाबूलाल टाक ने किया।
स्कूटी वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, नूतन शर्मा, भगवान सिंह चौहान, उप महापौर रामनाथ योगी, लादूलाल तेली, प्रदीप सांखला, आशा रामावत उपस्थित थे। प्रारम्भ में स्वागत सम्मान को स्थगित करते हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गई।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दिव्यागों को स्कूटी मिली तो खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो