scriptपहलगाम आतंकी हमले में जिंदा बचकर आई जयपुर की कोमल ने बताई दहशत की कहानी, सुनकर सिहर जाएंगे आप | Jaipur Couple Komal Soni And Mihir Soni Untold Real Life Story Of Pahalgam Terror Attack Save Self By Fled On Horseback | Patrika News
जयपुर

पहलगाम आतंकी हमले में जिंदा बचकर आई जयपुर की कोमल ने बताई दहशत की कहानी, सुनकर सिहर जाएंगे आप

Jaipur Couple Real Story Of Pahalgam Attack: एयरपोर्ट पर कोमल की आंखें नम थीं और वह मिहिर का हाथ कसकर पकड़ते हुए भयंकर कांप रही थीं और कांपते शब्दों में रोते हुए बस एक ही बात बोली “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर।”

जयपुरApr 24, 2025 / 03:39 pm

Akshita Deora

Pahalgam Terror Attack 2025: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया। इस हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल भी हैं। आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां बरसाई, जिससे देश भर में आक्रोश फैला हुआ है। मरने वालों में ज्यादातर टूरिस्ट थे जो कश्मीर की वादियों का आनंद लेने गए थे।

‘मिनी स्विट्जरलैंड’ बना मौत का मैदान

यह भयावह हमला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ जब बायसरन के घास के मैदान में सैकड़ों सैलानी मौज-मस्ती कर रहे थे। कोई टट्टू की सवारी का आनंद ले रहा था तो कोई वादियों में गर्म-गर्म मैगी का आनंद ले रहा था। तभी सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से धर्म पूछा, पहचान पत्र देखे और फिर ‘हिंदू हो?’ पूछकर गोलियां चला दी। जिसके बाद ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ मौत का मैदान बन गया।

घोड़े पर सवार होकर भागे तब बची जान

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी की तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो रही है। पति के शव के पास बैठी पत्नी को देख हर कोई इमोशनल हो गया। वहीं अंग्रेजी अखबार के अनुसार जयपुर के एक नवविवाहित जोड़े ने घोड़े पर बैठकर अपनी जान बचाई और एयरपोर्ट पहुंचकर चैन की सांस ली है। दरअसल कश्मीर घूमने गए जयपुर के मिहिर और कोमल सोनी भी वहां मौजूद थे। हालंकि गनीमत रही की नवविवाहित जोड़ा आतंकी हमले में बाल-बाल बच गया। उनके मौत के मुंह से लौटने की कहानी हर किसी को झकझोर देगी। वे शादी के 2 महीने बाद बायसरन की वादियों में अपनी छुट्टियां मना रहे थे। जब वे मैगी खाते हुए सेल्फी ले रहे थे तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी।
jaipur couple
यह भी पढ़ें

Pahalgam Attack: 4 दिन पहले ही जयपुर आए थे नीरज उधवानी, मां से बोले थे- कश्मीर से लौटकर मिलूंगा

उन्होंने बताया कि “हमने एक आदमी को गिरते देखा, फिर एक और। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद दोनों तुरंत घोड़े पर सवार होकर भागने लगे और एंट्री गेट आने तक नहीं रुके। घोड़े से भागने के कारण आज वह जिंदा बच पाएं है।”

रोते और कांपते हुए बोली कोमल “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर”

घटना के अगले दिन ही कोमल और मिहिर श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट में सवार हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोमल की आंखें नम थीं और वह मिहिर का हाथ कसकर पकड़ते हुए भयंकर कांप रही थीं और कांपते शब्दों में रोते हुए बस एक ही बात बोली “अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर।”

सरकार ने ये लिया एक्शन

सरकार ने इस हमले पर बड़ा एक्शन लेते हुए बैठक ली और 5 बड़े फैसले ले लिए। PM मोदी ने दौरा रद्द किया और CCS की बैठक ली जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करके 1 मई तक भारत छोड़ने समेत 5 फैसले लिए हैं।

ये लिए 5 फैसले

  1. 1. 1960 का सिंधु जल समझौता स्थगित। भारत ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक इस समझौते पर अमल नहीं होगा।
  2. 2. अटारी-वाघा बॉर्डर तत्काल बंद करके वीजा पर जो पाकिस्तानी लोग भारत आए हैं उन्हें 1 मई से पहले भारत छोड़ने के आदेश दे दिए।
  3. 3. पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश। नए वीजा जारी नहीं किए जाएंगे।
  4. 4. पाकिस्तान उच्चायोग के सैन्य दल को एक हफ्ते में भारत छोड़ना होगा।
  5. 5.भारत ने इस्लामाबाद से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकार वापस बुलाए।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Jaipur / पहलगाम आतंकी हमले में जिंदा बचकर आई जयपुर की कोमल ने बताई दहशत की कहानी, सुनकर सिहर जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो