scriptसनकी BF अपनी GF पर कर रहा था फायरिंग, गलती से कोटा की युवती को लगी गोली, गमी में शामिल होने आई थी भीलवाड़ा | Crazy BF Firing At GF And By Mistake Shoot Kota Girl Came To Bhilwara For Funeral | Patrika News
भीलवाड़ा

सनकी BF अपनी GF पर कर रहा था फायरिंग, गलती से कोटा की युवती को लगी गोली, गमी में शामिल होने आई थी भीलवाड़ा

Kota News: परिवार वापस कोटा जाने के लिए दोपहर में रोडवेज बस स्टैंड पर आया था। तभी गोली चली….गोली चली का शोर शराबा हुआ और खून से सनी रूमाना जमीन पर गिर गई।

भीलवाड़ाMay 06, 2025 / 02:21 pm

Akshita Deora

Bhilwara Roadways Bus Stand Fire Newsupdate: भीलवाड़ा शहर के भवानीनगर में नूरी मस्जिद के समीप मोहमद सादिक मुल्तानी की वालिदा का इंतकाल होने से कोटा से उनके रिश्तेदार परिवार समेत भीलवाड़ा आए थे। परिवार वापस कोटा जाने के लिए दोपहर में रोडवेज बस स्टैंड पर आया था। परिवार के सदस्यों के साथ रूमाना भी पूछताछ केन्द्र के सामने फव्वारे के समीप खड़ी थी। इस दौरान धमाका हुआ।

संबंधित खबरें

लोग माजरा समझ पाते इससे पहले रूमाना चीख पड़ी। गोली चली….गोली चली का शोर शराबा हुआ। खून से सनी रूमाना जमीन पर गिर गई। बस स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पूछताछ केन्द्र के सामने से भागते आरोपी को दबोच लिया। घेराबंदी कर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की, पेंट फाड़ दी और जमकर धुनाई की।

गलती से लगी गोली

घटना के बाद से ही युवती का परिवार दहशत में आ गया। परिजन रो पड़े और एक ही बात बोले हमारी बेटी का क्या कसूर था? आरोपी को पकड़कर जब रिश्तेदारों ने पूछा तो उसने बताया कि वह दौसा के लालसोट के महारिया और जयपुर निवासी लोकेश शर्मा (30) है जिसके निशाने पर अन्य युवती थी लेकिन गलती से गोली कोटा की युवती रूमाना को लग गई।

अब हालत में सुधार

चिकित्सकों ने अनुसार गोली रूमाना के कमर के बीच में लगी और दायीं तरफ फंस गई। गोली लगने का स्थल जानलेवा होने से उसे उपचार के लिए अजमेर रैफर किया गया। वहां रूमाना की लगी गोली को निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत में काफी सुधार हैं।

Hindi News / Bhilwara / सनकी BF अपनी GF पर कर रहा था फायरिंग, गलती से कोटा की युवती को लगी गोली, गमी में शामिल होने आई थी भीलवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो