क्या हो रहा है पाकिस्तान में?
पाकिस्तान के कई शहरों में मंगलवार देर रात भारत ने एयर स्ट्राइक की। कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकाने पर हुए हमलों ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और नागरिकों में दहशत फैल गई। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के अंधेरे में मिसाइलों की गड़गड़ाहट और विस्फोटों की आवाज से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लाहौर में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रशासन को हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित करना पड़ा। सभी उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री फंस गए हैं, और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इन हमलों के बाद सड़कों पर सैन्य गश्त बढ़ा दी गई है, और कई इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धमाकों के बाद धुआं और मलबा साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने इन हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से बात करते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए, जो सीधे नागरिक क्षेत्रों पर गिरे। भारत का यह दावा कि हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए, पूरी तरह झूठा है। जिन जगहों को निशाना बनाया गया, वहां सिर्फ आम नागरिक रहते हैं।” ख्वाजा आसिफ ने इसे भारत की “आक्रामक और गैर-जिम्मेदाराना” कार्रवाई करार दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसकी निंदा करने की मांग की। वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस बयान में कहा, “कश्मीर में हाल के आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए, जो एक कायरतापूर्ण और उकसावे वाली कार्रवाई है।” उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इस हमले का “मुंहतोड़ जवाब” देने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की बात कही है। साथ ही, देश में सियासी दलों ने भी भारत के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की है। आम जनता में गुस्सा और डर का माहौल है, और कई शहरों में भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर और दुश्मन की बौखलाहट
भारत के कथित “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर पाकिस्तान में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तान का दावा है कि यह ऑपरेशन भारत की ओर से सुनियोजित हमला है, जिसका मकसद पाकिस्तान को अस्थिर करना और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाना है। दूसरी ओर, भारत ने स्पष्ट किया है कि उसका निशाना केवल आतंकी ठिकाने थे, जो कश्मीर में हाल के हमलों के लिए जिम्मेदार थे। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है, और उसकी सैन्य व सियासी प्रतिक्रिया में बौखलाहट साफ झलक रही है।