scriptपश्चिमी विक्षोभ का असर: दिनभर तपाया शाम को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी से राहत | Patrika News
भीलवाड़ा

पश्चिमी विक्षोभ का असर: दिनभर तपाया शाम को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी से राहत

एक दिन में एक डिग्री चढ़ा पारा, 41.4 डिग्री दर्ज किया गया
शाम का छाई घटाएं अंधड़ से टीन-टप्पर उड़े

भीलवाड़ाMay 04, 2025 / 11:12 am

Suresh Jain

Effect of western disturbance: It was scorching all day, relief from drizzle with storm in the evening

Effect of western disturbance: It was scorching all day, relief from drizzle with storm in the evening

भीलवाड़ा शहर में शनिवार को पश्चिम विक्षोभ का असर नजर आया। दिनभर सूर्य ने तपाया। सूर्यदेव के रौद्र रूप कारण दोपहर में आसमान से अंगारे बरगे। इससे तापमापी का पारा 41 डिग्री पार रहा। शाम पांच बजे बाद मौसम ने पलटी खाई। आसमान में बादलों के डेरा जमाते ही घटाएं छा गईं। अंधड़ का दौर शुरू हुआ। तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी। अंधड़ के कारण टीन-टप्पर उड़ गए। वहीं कई पेड़धाराशायी हो गए। रात तक हवाएं चलती रहीं। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री व न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। सुबह लोग उठे तो बादल छाए हुए थे। सुबह दस बजे से धूप ने परेशान किया। दोपहर में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। पारा चढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ। गर्मी के कारण बाजार में आवाजाही कम नजर आई। घर और दफ्तर में लोग एसी और कूलर में बैठे रहे। शाम पांच बजे बाद गर्मी से राहत मिली। हवाएं चलने से मौसम में नरमी आई। लोग छतों पर चढ़कर हवाओं का आनंद लेते देखे गए। कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भी यहीं हाल रहा।
शाहपुरा. शहर में शनिवार को दिनभर धूप रहने के बाद शाम को अचानक मौसम पलटा। धूलभरी आंधी चलने के साथ ही शहर में कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई।

Hindi News / Bhilwara / पश्चिमी विक्षोभ का असर: दिनभर तपाया शाम को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी से राहत

ट्रेंडिंग वीडियो