कीमतों ने तोड़ी कमर एक वर्ष पहले प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 78 हजार थी, जो अब बढ़कर शुक्रवार को 96 हजार 500 रुपए पहुंच गई। एक वर्ष में प्रति 10 ग्राम कीमत में 25 हजार व बीते पांच माह में 10 हजार की बढ़ोतरी होने से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक अनुमान के तौर पर 35 से 40 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हुआ है।
इस माह में विवाह की धूम मई माह में 1,5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23. 24, 27, 28 व जून माह में 2 ,4, 5, 7, 8 को बंपर विवाह आयोजन है। इनके अलावा अन्य मांगलिक का आयोजन है। इसके बावजूद सोने-चांदी की दुकानों व शोरूम में सन्नाटा पसरा है। पूरे दिन में कुछ खरीदार पहुंचते हैं। जरूरत से आधा ही सोना, ज्वैलरी खरीदते हैं। दुकान व शोरूम संचालन का खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से कारोबार प्रभावित हुआ है। वर-वधु पक्ष के अलावा अन्य लोग लेनदेन के लिए बेहद जरूरी होने पर सोना खरीद रहे हैं। विवाह सीजन के बावजूद मंदी है।