scriptपहले ने भाव ने दी आंच, अब युद्ध की आशंका पर व्यापारी परेशान | Patrika News
भीलवाड़ा

पहले ने भाव ने दी आंच, अब युद्ध की आशंका पर व्यापारी परेशान

– सोने की बढ़ती कीमतों से ज्वैलरी कारोबार प्रभावित, ब्रिकी में आई कमी
– आखातीज और सावों के बावजूद स्वर्ण आभा नहीं बिखर पाई

भीलवाड़ाMay 03, 2025 / 11:00 am

Suresh Jain

First the prices fell, now the traders are worried due to the fear of war

First the prices fell, now the traders are worried due to the fear of war

पहले आखातीज और उसके बाद सावों की धूम। मई-जून माह में रिकॉर्ड विवाह आयोजन। इसके बावजूद सोने-चांदी की खरीदारी फीकी। सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी ने सर्राफा कारोबारी की कमर तोड़ दी है। पहले भाव से कारोबार पर आंच आई और अब भारत-पाक के बीच बिगड़े सम्बंधों से युद्ध की आशंका ने कीमतों में अिस्थरता ने कारोबारियों की नींद उड़ दी है। पिछले एक साल में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 25 से 30 हजार से अधिक बढ़ने से ज्वैलरी कारोबार 35 से 40 प्रतिशत प्रभावित हुआ है। कमजोर बिक्री पर दुकानदारों, कारीगरों के लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा। इन हालातों में आमजन का सोने पर निवेश से मोहभांग हो गया है।
कीमतों ने तोड़ी कमर

एक वर्ष पहले प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 78 हजार थी, जो अब बढ़कर शुक्रवार को 96 हजार 500 रुपए पहुंच गई। एक वर्ष में प्रति 10 ग्राम कीमत में 25 हजार व बीते पांच माह में 10 हजार की बढ़ोतरी होने से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक अनुमान के तौर पर 35 से 40 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हुआ है।
इस माह में विवाह की धूम

मई माह में 1,5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23. 24, 27, 28 व जून माह में 2 ,4, 5, 7, 8 को बंपर विवाह आयोजन है। इनके अलावा अन्य मांगलिक का आयोजन है। इसके बावजूद सोने-चांदी की दुकानों व शोरूम में सन्नाटा पसरा है। पूरे दिन में कुछ खरीदार पहुंचते हैं। जरूरत से आधा ही सोना, ज्वैलरी खरीदते हैं। दुकान व शोरूम संचालन का खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से कारोबार प्रभावित हुआ है। वर-वधु पक्ष के अलावा अन्य लोग लेनदेन के लिए बेहद जरूरी होने पर सोना खरीद रहे हैं। विवाह सीजन के बावजूद मंदी है।

Hindi News / Bhilwara / पहले ने भाव ने दी आंच, अब युद्ध की आशंका पर व्यापारी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो