scriptराजस्थान में सहायक अभियंता के 25 व कनिष्ठ अभियंता के 197 पद रिक्त, सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेगा मौका, करें आवेदन | Rajasthan 25 Assistant Engineer and 197 Junior Engineer Post vacancies retired officers will get a chance | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में सहायक अभियंता के 25 व कनिष्ठ अभियंता के 197 पद रिक्त, सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेगा मौका, करें आवेदन

Rajasthan News : राजस्थान में सहायक अभियंता के 25 व कनिष्ठ अभियंता के 197 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों के लिए समग्र शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगे। इन रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त अधिकारियों को मौका मिलेगा। यह होंगे पात्र।

भीलवाड़ाJul 13, 2025 / 02:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 25 Assistant Engineer and 197 Junior Engineer Post vacancies retired officers will get a chance

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : समग्र शिक्षा के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय व जिला परियोजना कार्यालयों में सहायक अभियंता के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति पर सेवानिवृत्त अधिकारियों से भरा जाएगा। इसके लिए शिक्षा परिषद एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रदेश में सहायक अभियंता के 25 तथा कनिष्ठ अभियंता के 197 रिक्त हैं। स्कूल शिक्षा परिषद व समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने इन पदों के साक्षात्कार के लिए आवेदन 14 जुलाई सुबह 10 बजे से 4 अगस्त तक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से मांगे हैं।

संबंधित खबरें

कनिष्ठ अभियंता के 197 पद रिक्त

कनिष्ठ अभियंता के 197 पदों में सबसे अधिक जोधपुर में 16, बाडमेर में 12, जयपुर, सीकर व उदयपुर में 9-9, चित्तौड़गढ़ व हनुमानगढ़ तथा भीलवाड़ा में 8-8, अलवर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, राजसमंद व सवाईमाधोपुर में 7-7, दौसा व प्रतापगढ़ में 6-6, बीकानेर, धोलपुर, गंगानगर व नागौर में 5-5, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, करौली व सिरोही में 4-4, बांसवाड़ा, चूरू, कोटा व पाली में 3-3 तथा बांरा, बूंदी तथा टोंक में 2-2 पद रिक्त हैं। इसके अलावा 2 पद आरसीएससीई मुख्यालय पर रिक्त हैं। भीलवाड़ा जिले में आठ पदों में भीलवाड़ा, बिजौलिया, हुरड़ा, मांडलगढ़, बनेड़ा, करेड़ा, बदनोर तथा रायपुर ब्लॉक शामिल हैं।

यह कर सकेंगे आवेदन

कनिष्ठ अभियंता के लिए जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, ज.ग्र. वि. एवं भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं विभागों में कार्यरत सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता या समकक्ष अभियंता आवेदन कर सकेंगे।

यह होंगे पात्र

सहायक अभियंता के 25 पद रिक्त है। इनमें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद शिक्षा स्कूल जयपुर में 4 तथा शेष 21 जिलों में 1-1 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, जल ग्रहण विकास, और भूमि संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं आदि विभागों में कार्यरत सिविल में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता या समकक्ष अभियंता इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियंता जो सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो। जिसकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हो।

करनी होगी पालना

अनुपमा जोरवाल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में दायर याचिका जीवन पुरोहित बनाम राज्य सरकार के तहत पारित अंतरिम आदेश की पालना करनी होगी। राजकीय अधिवक्ता की ओर से दी गई विधिक राय के चलते कृषि अभियांत्रिकी संवर्ग के अभियंताओं को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया गया है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में सहायक अभियंता के 25 व कनिष्ठ अभियंता के 197 पद रिक्त, सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेगा मौका, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो