scriptभीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, बेटी को बचाने नाड़ी में कूदी मां, दोनों की डूबने से मौत | Bhilwara Manoharpura Shakkargarh Tragic accident mother jumped into river to save her daughter both died drowning | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, बेटी को बचाने नाड़ी में कूदी मां, दोनों की डूबने से मौत

भीलवाड़ा जिले में शक्करगढ़ क्षेत्र के मनोहरपुरा पंचायत के कालबेलिया का झोपड़ा गांव में शनिवार को बकरिया चराने गई मां-बेटी की चारागाह में बनी नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

भीलवाड़ाJul 13, 2025 / 02:11 pm

Arvind Rao

Bhilwara News

मां और बेटी की मौत (फोटो- पत्रिका)

शक्करगढ़: भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुरा पंचायत के कालबेलिया का झोपड़ा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चरागाह में बनी नाड़ी में डूबने से मां और बेटी की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल गुलाम नबी ने बताया कि कालबेलिया का झोपड़ा निवासी पार्वती कालबेलिया (42) अपनी 12 वर्षीय बेटी मैना और बेटे के साथ गांव के समीप चरागाह के जंगल में बकरियां चराने गई थी। इसी दौरान मैना नाड़ी में नहाने लगी, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूबने लगी। बेटी को डूबता देख मां पार्वती ने उसे बचाने के लिए नाड़ी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही पानी की गहराई में समा गईं।

बेटे ने लोगों को सूचना दी

पार्वती का बेटा यह सब देख तुरंत गांव भागा और लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुलदीप सिंह कानावत समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया।

गांव में शोक की लहर

जैसे ही यह खबर गांव में फैली, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से चरागाह क्षेत्र की नाड़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, बेटी को बचाने नाड़ी में कूदी मां, दोनों की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो