scriptछह माह तक पानी में रहता है झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर, सावन में हो रही है विशेष पूजा | Patrika News
भीलवाड़ा

छह माह तक पानी में रहता है झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर, सावन में हो रही है विशेष पूजा

रायला से करीब 15 किलोमीटर दूर बल्दरखा ग्राम पंचायत के झांतल गांव में विश्वनाथ शिव मंदिर

भीलवाड़ाJul 13, 2025 / 09:19 am

Suresh Jain

Jhantal Vishwanath Mahadev temple remains in water for six months, special worship is being done in Sawan

Jhantal Vishwanath Mahadev temple remains in water for six months, special worship is being done in Sawan

भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील में मुख्य पर्यटक स्थल झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर में सावन माह में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो चुका है। रायला से करीब 15 किलोमीटर दूर बल्दरखा ग्राम पंचायत के झांतल गांव में विश्वनाथ शिव मंदिर है। वहीं बनेड़ा से झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर 20 किलोमीटर है।
करीब इतनी ही दूरी शाहपुरा से है। जबकि जिला मुयालय भीलवाड़ा से झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर 50 किलोमीटर है। सावन माह में यहां दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक सहित महादेव की विषेश पूजा का दौर जारी है। झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि तालाब में स्थित झांतल विश्वनाथ मंदिर की स्थापना 22 अप्रेल 1996 में हुई थी।
तालाब की भराव क्षमता 13 फीट है। जुलाई से दिसंबर तक वर्ष के छह माह तक मंदिर पानी से भरा रहता है। मंदिर में प्रवेश के लिए 210 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा पुल बनाया गया है। मंदिर भी खंभों पर ही खड़ा है। वहीं तालाब की पाल पर माताजी स्व. दाखबाई के द्वारा लगाए गए पीपल, बरगद, नीम व कल्पवृक्ष के पेड़ शोभा बढ़ा रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / छह माह तक पानी में रहता है झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर, सावन में हो रही है विशेष पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो