श्याम विहार कॉलोनी, शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का सुंदरकांड
श्याम विहार कॉलोनी के मुख्य गेट के पास आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान आवंटित करने से क्षेत्र में रोष


Shyam Vihar Colony, Sunderkand by women against liquor shop
शहर में हरणी महादेव मंदिर रोड स्थित श्याम विहार कॉलोनी के मुख्य गेट के पास आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान आवंटित करने से क्षेत्र में रोष है। शुक्रवार को कॉलोनी के बाशिंदों ने सुंदर कांड का पाठ कर विरोध जताया। पार्षद इन्दू बंसल का कहना है कि श्याम बिहार के मुख्य गेट पर शराब का दुकान खोली गई है। जबकि 200 मीटर के अंदर स्कूल व धार्मिक स्थल भी है। दुकान को नहीं हटाए जाने तक महिलाएं धरना व प्रदर्शन करती रहेगी। शुक्रवार को श्याम बिहार व ज्योति कॉलोनी के महिला व पुरुषों ने सुंदरकांड का पाठ किया है। दूसरी तरफ जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जौहरी ने बताया कि शराब दुकान का आवंटन राज्य सरकार के तय मापदंड के अनुरूप किया है। इसके बावजूद क्षेत्र की जन भावनाओं को ध्यान रखा जाएगा। इस संदर्भ में विचार जारी है।
Hindi News / Bhilwara / श्याम विहार कॉलोनी, शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का सुंदरकांड