शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मलकुमार गोधा व सचिव नीरज शाह ने बताया कि रिमझिम बारिश के बीच भक्तिभाव व धर्म श्रद्धा से ओतप्रोत इस आयोजन का ध्वजारोहन तिलोक चंद सौरभ छाबड़ा ने किया। मुख्य शिला अंजना, नरेश व मुकेश पाटोदी ने रखी। निर्मल अर्पित गोधा, तिलोक, कमलेश गोधा, लाभचंद, दीपक काला, निहाल चंद, पवन व लोकेश अजमेरा ने शिला रखी। पंडित आशुतोष के निर्देशन में भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान मुनि अनुपम सागर कहा कि जीवन में कम से कम एक बार जिन मंदिर में शिला एवं जिन प्रतिमा को विराजमान करना चाहिए। संचालन जयकुमार पाटनी ने किया। सचिव नीरज शाह ने मंदिर निर्माण की भावी योजना से अवगत करवाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पहले सुबह छह बजे से जाप हुआ। कार्यक्रम में प्रवीण चौधरी, प्रेम सेठी, महेंद्र सोरानी, अनिल पाटनी, लोकेश अजमेरा, गोपीलाल पेमावत, केएल बाकलीवाल, निर्मल गोधा, तिलोक गोधा, कमलेश गोधा, दिलीप गादिया, निश्चल बघेरवाल, नरेश गोधा, अशोक सेठी, सुभाष हुमड़ आदि ने भी भूमि पूजन में भाग लिया। शाम के समय रिद्धि मंत्रों के साथ भक्ताम्बर का पाठ हुआ। शाह ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे केसर कुंज 2 के सामने शांति टावर के पास अनन्तारा कॉलोनी के हॉल में प्रवचन होंगे।