प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक घनेटवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत भारत सरकार की ओर से की गई वैश्विक पहल मिशन लाइफ के अनुसार भीलवाडा जिले के नागरिको से हर माह आवेदन मांग रहे हैं। जुलाई की थीम व विषय “टिकाऊ जीवन शैली” रखी गई है।
क्या है टिकाऊ जीवन शैली टिकाऊ जीवन शैली का मतलब है, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जीवन जीना। हम अपनी ज़रूरतों को पूरा करते हुए, पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाएं। यह एक ऐसी जीवनशैली है जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी पृथ्वी को स्वस्थ रखने में मदद करती है। प्लास्टिक की जगह पुनः प्रयोग करने योग्य वस्तुओं का उपयोग करना। जैसे कपड़े के बैग और कांच के कंटेनर। साथ ही कम ऊर्जा का उपयोग करना, जैसे कि ऊर्जा-कुशल उपकरण और लाइट का उपयोग करना, और उपयोग में न होने पर बिजली बंद करना। पानी की बर्बादी को कम करना। नल को खुला न छोड़ना और पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करना। कचरा कम पैदा करना। पुनर्चक्रण करना और कंपोस्ट बनाना।
25 तक मांगे आवेदन घनेटवाल ने आमजन से आग्रह किया है कि वे इस थीम के तहत किए गए नए रचनात्मक कार्यो को जीपीएस टैग्ड फोटोग्राफ और विडियो 25 जुलाई तक प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में या मेल आईडी innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर भेज सकते हैं। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर तीन सर्वोत्तम चयनित प्रतिभागियों को जिला कलक्टर सम्मानित करेंगे। इसमें प्रथम को 5100, द्वितीय को 2100 तथा तृतीय को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।