scriptदिल्ली से भिंड आ रही यात्री बस पलटी, मची चीख पुकार | Bhind Road Accident passenger bus coming from Delhi to Bhind overturned | Patrika News
भिंड

दिल्ली से भिंड आ रही यात्री बस पलटी, मची चीख पुकार

Bhind Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को नेशनल हाईवे के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

भिंडMay 24, 2025 / 02:22 pm

Avantika Pandey

Bhind Road Accident

Bhind Road Accident भीषण सड़क हादसा

Bhind Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को नेशनल हाईवे के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस-प्रसाशन मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े – रेलवे स्टेशन के पास से हटाए जाएंगे कई दुकान, विस्थापन की तैयारी तेज

हादसे में 13 घायल

दिल्ली से भिण्ड आ रही यात्री बस नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर चंबल पुल पार कर बरही के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। डर के मारे सभी चीखने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। 1 घंटे तक चले रेस्क्यू में यात्रियों को बाहर निकला गया। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े – शूटिंग एकेडमी में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा, मोहसिन ने नाबालिग को भी नहीं छोड़ा

बस चालक की लापरवाही

फूप थाना पुलिस(Bhind Road Accident) बस पलटने का कारण का पता लग रही है। वहीं घायल यात्रियों ने हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही बताई है। यात्रियों का कहना है कि, सुबह के समय बस चालक नींद में था, छपकी आने के चलते बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

Hindi News / Bhind / दिल्ली से भिंड आ रही यात्री बस पलटी, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो