गुजरात टाइटंस को अगर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे हरहाल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। वहीं अगर इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल रही तो आगामी मुकाबलों में टॉप-2 के लिए के लिए टीमें के बीच कड़ी मशक्कत करती हुई दिखाई देंगी।
डेवोन कॉन्वे ने बनाए शानदार 52 रन
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाए। लेकिन दोनों के बीच 22 गेंद में 44 रन की साझेदारी हो पाई थी कि 3.4वें ओवर में आयुष म्हात्रे आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के संग 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए उर्विल पटेल (37 रन, 19 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) संग दूसरे विकेट के लिए 34 गेंद में 63 रन, तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे (17 रन, 8 गेंद, 2 छक्के) संग 19 गेंद में 37 रन और चौथे विकेट के लिए डेवाल्ड ब्रेविस संग 6 गेंद में 12 रन की साझेदारी की। कॉन्वे के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट 13.3वें ओवर में गिरा। वह 35 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग शानदार 52 रन बनाकर आउट हुए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंद में ठोका अर्द्धशतक
इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बटोरना शुरू किया। इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 19 गेंद में अर्द्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज पचासा का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस और अजिंक्य रहाणे यह कारनामा 19 गेंदों में किया है।
मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 39 गेंद में 74 रन जोड़े। दोनों की यह साझेदारी पारी की आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर टूटी, जबक डेवाल्ड ब्रेविस 23 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के संग शानदार 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रवींद्र जडेजा 18 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 2 विकेट
गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर, राशिद खान और शाहरुख खान ने 1-1 विकेट झटके