घटना कैसे घटी?
राज होली नाला इलाके में शनिवार रात करीब 8:30 बजे युवती अपने घर में अकेली थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान तीन युवक उसके घर के बाहर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे युवती के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हमले की वजह अब तक साफ नहीं
फायरिंग के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और युवती से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह एक नगरपालिका कर्मचारी की बेटी है। कोतवाली पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
भिंड में बढ़ती गोलीबारी की घटनाएं
भिंड में फायरिंग की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। लगातार हो रही वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।