scriptबेरहम बाप…10 साल के बेटे की आंखों में घुसाईं उंगलियां, हालत गंभीर… | Cruel Father Inserted Fingers in 10 Year old Son Eye Condition Critical | Patrika News
भिंड

बेरहम बाप…10 साल के बेटे की आंखों में घुसाईं उंगलियां, हालत गंभीर…

cruel father: पिता ने बेटे को पहले तो बेरहमी से पीटा और फिर उसकी आंखें फोड़ने की कोशिश की..गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया…।

भिंडApr 16, 2025 / 05:51 pm

Shailendra Sharma

bhind
cruel father: मध्यप्रदेश के भिंड में एक बेरहम पिता (cruel father) ने अपने बेटे की आंखें फोड़ने की कोशिश की। मामूली सी बात पर पिता इस कदर गुस्साया कि पहले तो 10 साल के बेटे की बेरहमी से पिटाई की और फिर अपनी दोनों उंगलियां बेटे की आंखों में डालकर उसकी आंखें फोड़ने की कोशिश की। घायल हालत में मां बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।

बेरहम पिता ने बेटे की आंखों में घुसाईं उंगलियां

घटना शहर के चतुर्वेदी नगर की है जहां रहने वाले दीपक श्रीवास नाम के शख्स ने मंगलवार की सुबह अपने 10 साल के बेटे के साथ क्रूरता की। बच्चे की मां के मुताबिक बेटा 5वीं क्लास में पढ़ता है। मंगलवार की सुबह पति दीपक किसी बात पर नाराज हो गया और बेटे को बेरहमी से पीटने लगा फिर उसने बच्चे की आंखें फोड़ने की कोशिश की और उसकी आंखों में अपनी दोनों उंगलियां डाल दीं। बच्चे के चेहरे पर मुक्के मारे जिससे बच्चा बेसुध हो गया।

यह भी पढ़ें

एमपी में बीवी ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाई पति की डेड बॉडी..



बच्चे की हालत गंभीर, इलाज जारी

बेटे को जैसे ही मां ने बेसुध देखा तो वो तुरंत उसे भिंड अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की आंखों में गंभीर चोट आई है, जिससे उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं मां ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता दीपक श्रीवास मानसिक रूप से बीमार है।

Hindi News / Bhind / बेरहम बाप…10 साल के बेटे की आंखों में घुसाईं उंगलियां, हालत गंभीर…

ट्रेंडिंग वीडियो