scriptBig News: एमपी के प्रसिद्ध संत ‘रावतपुरा सरकार’ के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला | FIR filed against MP famous saint Rawatpura Sarkar know the whole matter | Patrika News
भिंड

Big News: एमपी के प्रसिद्ध संत ‘रावतपुरा सरकार’ के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

MP News: सीबीआइ ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत व रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज संचालक (चेयरमैन) रविशंकर महाराज(Rawatpura Sarkar) के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

भिंडJul 04, 2025 / 01:05 pm

Avantika Pandey

FIR filed against MP famous saint Rawatpura Sarkar

FIR filed against MP famous saint Rawatpura Sarkar (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: सीबीआइ ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत व रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज संचालक (चेयरमैन) रविशंकर महाराज(Rawatpura Sarkar) के खिलाफ मान्यता और सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी की टीम को रिश्वत देने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। बताया है कि साजिश में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित सात राज्यों के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल हैं। रिश्वतखोरी के सिंडीकेट में उक्त सभी की भूमिका मिली है। छह को पहले ही गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़े- ‘डॉन’ बनना चाहता था नसीम बन्ने खां, अब खुद के पैरों पर भी नहीं हो पा रहा खड़ा

आरोपी संत रविशंकर महाराज

पूछताछ और उनके ठिकानों की तलाशी के दौरान दस्तावेजी व डिजीटल साक्ष्य मिले। इसमें सभी की भूमिका का उल्लेख मिला। इस आधार पर रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के संचालक सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम 30 जून को नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पर पहुंची थी।

कौन हैं रावतपुरा सरकार

संत रविशंकर महाराज को रावतपुरा सरकार कहा जाता है। यह बुंदेलखंड के प्रसिद्ध संत हैं। आश्रम मध्यप्रदेश के रावतपुरा गांव (भिंड जिला) में स्थित है। वे रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के दर्जनों संस्थाओं के संस्थापक और संचालक भी हैं। भिंड जिले के लहार में रावतपुरा सरकार मंदिर स्थित है। संत रविशंकर महाराज को बुंदेलखंड में रावतपुरा सरकार के नाम से प्रसिद्धि मिली है।

Hindi News / Bhind / Big News: एमपी के प्रसिद्ध संत ‘रावतपुरा सरकार’ के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो