सर्राफा दुकान में घुसकर की थी लाखों की लूट, बदमाशों का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर
loot case : सराफा व्यापारी से कट्टे की नोक पर लाखों की लूट करने वाले 3 आरोपियों का भिंड पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश खुद को महाराष्ट्र की माया गैंग का सदस्य बताकर पुलिस को चैलेंज दे गए थे। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी।
loot case :मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार देर शाम फिल्मी स्टाइल में सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसकर लाखों रुपए की लूट करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने चंबल के भेद में शॉर्ट इनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग कर पुलिस ने लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि तीसरे बदमाश में खुद मुठभेड़ के बीच हथियार डाल दिए थे।
बता दें कि, बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हनुमान बजरिया में शनिवार देर शाम पुराना सर्राफा इलाके में स्थित आनंद ज्वेलर्स नाम के सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर नगदी और ज्वेलरी समेत करीब 50 लाख की लूट की थी। यहीं नहीं वारदात को अंजाम देकर लौटते समय बदमाशों ने पुलिस के चैलेंज भी किया था। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का बाद जाते समय पीड़ित दुकानदार से कहा था- पुलिस आए तो कह देना मुंबई की ‘माया गैंग’ के सदस्य आए थे। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें साफतौर पर नजर आया कि बदमाश कट्टे की नोक पर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे।
पुलिस गिरफ्त में लूट के तीनों बदमाश
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों में से दो मुरैना जिले के रहने वाले हैं। इनमें से एक का नाम शिवम उर्फ गुल्ली है तो वहीं दूसरे का नाम मोहित तोमर। जबकि तीसरा बदमाश भिंड के ही अमयान में रहने वाला अंशु श्रीवास है। फिलहाल, तीनों बदमाशों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / Bhind / सर्राफा दुकान में घुसकर की थी लाखों की लूट, बदमाशों का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर