scriptएमपी में वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर, बाल-बाल बचे | mp news On Valentine Day college principal was shot but he escaped unhurt | Patrika News
भिंड

एमपी में वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर, बाल-बाल बचे

mp news: एमजेएस कॉलेज प्राचार्य पर फायर, शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में लगे छर्रे, बाल-बाल बचे…।

भिंडFeb 14, 2025 / 07:45 pm

Shailendra Sharma

bhind
mp news: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में वेलेंटाइन डे के दिन दोपहर करीब दो बजे एक कॉलेज प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर किए जाने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि छर्रे प्रिंसिपल की शर्ट के जेब में रखे मोबाइल में लगकर फिसल गए और वो बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कॉलेज के छात्र व टीचर तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रिंसिपल पर गोली चलाने का आरोप कॉलेज के ही एक पूर्व कर्मचारी पर है जिसे कुछ दिन पहले ही कॉलेज से हटाया गया है।

चैंबर में घुसकर प्रिंसिपल पर चलाई गोली

भिण्ड शहर के पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ एमजेएस के प्रिंसिपल डॉ. आरए शर्मा पर वैलेंटाइन डे की दोपहर करीब ढ़ाई बजे चैंबर में घुसकर बर्खास्त कम्प्यूटर कर्मचारी अनिल शाक्य ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में लगी। जिससे मोबइल टूट गया, वहीं प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। गोली चलाने के बाद आरोपी अनिल शाक्य कट्टा लहराते हुए कॉलेज से भाग निकला। कॉलेज में गोली चलने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप

bhind news


तीन दिन पहले दर्ज कराई थी शिकायत


प्रिंसिपल आरए शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले ही आरोपी अनिल शाक्य के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने और एसपी डॉ असित यादव को आवेदन देकर शिकायत की थी। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अनिल शाक्य ने कार्यालय में दिव्यांग भर्ती के अभ्यर्थियों से उनके नाम से रुपए ले लिए थे। जब यह जानकारी उन्हें लगी तो उन्होंने 1 फरवरी को अनिल शाक्य को नौकरी से हटा दिया था। नौकरी से निकालने के बाद अनिल शाक्य ने उन्हें धमकी दी थी और वो रोजाना कॉलेज आता था। इसलिए 10 फरवरी को कोतवाली थाने के साथ एसपी डॉ. असित यादव से की थी। पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Bhind / एमपी में वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर, बाल-बाल बचे

ट्रेंडिंग वीडियो