क्षेत्र में गर्मी के मौसम में बिजली छीजत की शिकायत मिल रहीं थी। शिकायत के आधार पर भिवाड़ी वृत अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में पांच टीम गठित कर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगम सतर्कता दल ने 26 स्थानों पर 2.6 लाख यूनिट की चोरी पकड़कर करीब 28.4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
जांच दल में एक्सईएन एससी महावर, एईएन कमल वर्मा, एईएन टपूकड़ा सौरभ जोशी, एईएन कोटकासिम सुमित चौधरी, एईएन सतर्कता किशनगढ़बास परमजीत यादव के साथ जेईएन और तकनीकि सहायक शामिल रहे। एसई जेपी बैरवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी जांच का यह अभियान जारी रहेगा।
बिना कनेक्शन मजदूरों से लेते हैं बिल
क्षेत्र में मजदूर कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है। कॉलोनी मालिक के पास निगम का बिजली कनेक्शन नहीं होता। चोरी की बिजली कॉलोनी में उपयोग की जाती है, जबकि वहां रहने वाले किराएदारों से मासिक बिल की एकमुश्त राशि लेते हैं। इस तरह कॉलोनी संचालक चोरी की बिजली में से भी अतिरिक्त मुनाफा कमाते रहते हैं।