scriptOTT Release: ‘सास कमाल बहू धमाल’ मूवी को लेकर आया बड़ा अपडेट, 21 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर | Patrika News
भोजपुरी

OTT Release: ‘सास कमाल बहू धमाल’ मूवी को लेकर आया बड़ा अपडेट, 21 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर

Upcoming Movie Updates: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ‘सास कमाल बहू धमाल’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 5 बजे विशेष रूप से फीलमची पर होगा।

मुंबईDec 20, 2024 / 09:34 pm

Saurabh Mall

Bhojpuri Movie Updates: भोजपुरी सिनेमा का प्रमुख चैनल फीलमची भोजपुरी पहला होम प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ रिलीज करने को तैयार है। फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं।
चैनल के पहले प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ में भोजपुरी सिनेमा की आइकन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 5 बजे विशेष रूप से फीलमची पर होगा। फिल्म में आम्रपाली के साथ विद्या सिंह, मनोज भट्टाचार्य, लाडो मधेशिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं, इनमें से प्रत्येक ने शानदार काम किया।

फिल्म में मनोरंजन के साथ शिक्षा: आम्रपाली दुबे

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा, ” ’सास कमाल बहू धमाल’ एक आकर्षक कहानी है, जो पारिवारिक रिश्तों के अनसुलझे डोर को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश करता है। यह एक ऐसी कहानी है, जो मनोरंजन के साथ शिक्षा भी देती है। इस फिल्म के साथ दर्शकों को शानदार अनुभव मिलने वाला है।”
आईएनटेन मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक आदित्य पिट्टी ने कहा, “ फीलमची भोजपुरी सिनेमा और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता का जश्न मनाने के लिए हमेशा समर्पित रहा है। हमारा लक्ष्य बिहार, झारखंड के साथ ही अन्य जगहों के अपने दर्शकों के साथ अपने संबंध को गहरा करना है। हमारा पहला प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। प्रासंगिक और प्रभावशाली कहानी प्रस्तुत करने को लेकर हम बेहद खुश हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ” यह तो बस शुरुआत है, क्योंकि हम ऐसी कई और कहानियां लाने की योजना बना रहे हैं, जो हमारे दर्शकों को पसंद आएंगी। यह फिल्म अपनी आकर्षक पटकथा, बेहतरीन अभिनय और यादगार संगीत के साथ रिलीज होगी।”

कल शाम 5 बजे “फीलमची” भोजपुरी पर फिल्म का प्रीमियर

‘सास कमाल बहू धमाल’ में कॉमेडी, ड्रामा और दिल को छू लेने वाले पलों के साथ पारिवारिक गतिशीलता पर एक नया नजरिया पेश किया गया। फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 5 बजे फीलमची भोजपुरी पर होगा।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / OTT Release: ‘सास कमाल बहू धमाल’ मूवी को लेकर आया बड़ा अपडेट, 21 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर

ट्रेंडिंग वीडियो