scriptएक साथ 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान ISI नाम से आया Mail | 3 schools and forensic lab bomb threat in bhopal simultaneously mail receive in the name of Pakistan ISI | Patrika News
भोपाल

एक साथ 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान ISI नाम से आया Mail

Bomb Threat in Bhopal : शहर में एक साथ तीन स्कूलों और एक फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बम ब्लास्ट करने से जुड़ी ये धमकी पाकिस्तान आईएसआई नाम से आए एक मेल के जरिए मिली है।

भोपालMar 11, 2025 / 10:22 am

Faiz

Bomb Threat in Bhopal
Bomb Threat in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक साथ तीन स्कूलों और एक फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि बम ब्लास्ट करने से जुड़ी ये धमकी पाकिस्तान के आईएसआई नाम से आए एक मेल के जरिए मिली है।
बता दें कि राजधानी भोपाल के 3 स्कूलों (सेंट मेरी, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल गांधीनगर, केवी 1) और खजूरी रोड स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। ये मेल पाकिस्तान की आईएसआई के नाम से आया है। हालांकि, मेल तमिल भाषा में लिखा है। मेल में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और बच्चों को बचाने की चेतावनी दी गई। धमकी भरा मेल मिलने के बाद संबंधित स्कूलों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच दे-दनादन, लड़के-लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, Video Viral

क्या कहा गया मेल में

मेल में लिखा था ‘2.45 पर स्कूल में सीरियल बम ब्लास्ट होंगे। बच्चों को बचा सको तो बचा लो।’ हालांकि, सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आई पुलिस की चेकिंग बाद मेल झूठा निकला। धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया। साथ ही, अलर्ट मोड पर आई पुलिस स्कूल में करीब 2 घंटे तक छानबीन की। याद हो कि, लगभग 1 माह पहले भी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र के एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।

3 स्कूलों और एक नेशनल फॉरेंसिक लैब के नाम से मिली धमकी

दरअसल, भोपाल के तीन स्कूलों सेंट मेरीज, पोद्दार इंटरनेशनल और केवी 1 को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। मेल तमिल भाषा में लिखा था और इसमें सीरियल ब्लास्ट की धमकी के साथ ही बच्चों को बचाने की चेतावनी भी दी गई थी। साथ ही, खजूरी रोड स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब को भी ऐसा ही मेल मिला है। मौके पर पहुंची टीटी नगर पुलिस ने दो घंटे तक स्कूलों में जांच की है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही अपने शिकार को दबोच लेता है बाघ, Video देख रह जाएंगे हैरान

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि, इससे पहले भी राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके मे स्थित हरमन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी।

Hindi News / Bhopal / एक साथ 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान ISI नाम से आया Mail

ट्रेंडिंग वीडियो