scriptएमपी के इन 5 जिलों में 19 मार्च की छुट्टी घोषित, आदेश जारी | Holiday declared on 19th March in these 5 districts of MP, order issued | Patrika News
भोपाल

एमपी के इन 5 जिलों में 19 मार्च की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Holiday in MP: मध्यप्रदेश के पांच जिलों में 19 मार्च को छुट्टी घोषित की गई है।

भोपालMar 12, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

holiday in mp
Holiday in MP: मध्यप्रदेश में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां 5 जिलों की सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, यह छुट्टी 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर की गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से जिलों में 19 मार्च की छुट्टी रहेगी।
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम, शहर, ग्रामीण के साथ जावरा और आलोट के लिए भी रहेगा।

Holiday in MP
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया,नागदा और बडनगर तहसील में छुट्टी घोषित की है।
विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बुधवार 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

राजधानी भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग की 19 मार्च को रंगपंचमी छुट्टी घोषित की गई है। स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।
इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रंगपंचमी पर इंदौर में सौ सालों से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। इसलिए 19 मार्च बुधवार को अवकाश रहेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इन 5 जिलों में 19 मार्च की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो