उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बार यात्रा की अवधि 38 दिन की होगी। यात्रा की तारीख घोषित होने से बाबा के भक्तों में खुशी की लहर है। वहीं अभी पंजीयन शुरू होने की तारीख के लिए भक्तों को इंतजार करना होगा। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन ऑनलाइन और आफ लाइन दोनों तरह से किया जाता है।
इस बार कम होंगे यात्रा के दिन
हर साल अमरनाथ यात्रा करने के लिए लोगों को 45 से 60 दिन मिलते थे लेकिन इस बार यात्रा की अवधि कम रहेगी। पिछले साल 2024 में श्रद्धालुओं ने 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे, लेकिन इस बार सिर्फ 38 दिनों तक ही अमरनाथ यात्रा चलेगी। अमरनाथ यात्रा को लेकर ट्रस्ट और सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। लंगर की भी सुविधा होगी। ये भी पढ़ें: सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान एमपी से हर साल 45 हजार लोग करते है यात्रा
बात एमपी की करें तो यहां से हर साल 40 से 45 हजार लोग अमरमाथ यात्रा करते है। एमपी के हर जिले के लोग अब रजिस्ट्रेशन की तारीख का इंतजार कर रहे है। साल 2025 में अमरनाथ यात्रा 38 दिनों की होगी। मंडल के लोगों ने बताया है कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से सोशल मीडिया के माध्यम से मांग की थी कि अमरनाथ यात्रा की तिथि शीघ्र घोषित की जाए। इस मांग को मानते हुए श्राइन बोर्ड ने तिथि घोषित कर दी।