scriptजम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद MP में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत | anger in mp after pahalgam terror attack in Jammu Kashmir people said India give a befitting reply | Patrika News
भोपाल

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद MP में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत

MP News : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) को लेकर शहर में आक्रोश है। इस हमले की लोगों ने कड़ी निंदा की है। अनेक संगठनों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है और सरकार से मांग की है कि जवाबी कार्यवाही करे और आतंकियों को सबक सिखाए।

भोपालApr 23, 2025 / 08:21 am

Avantika Pandey

pahalgam attack latest news

pahalgam attack latest news

MP News : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) को लेकर मध्यप्रदेश में आक्रोश है। इस हमले की लोगों ने कड़ी निंदा की है। अनेक संगठनों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है और सरकार से मांग की है कि जवाबी कार्यवाही करे और आतंकियों को सबक सिखाए। इस दर्दनाक हमले में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई है। घटना को लेकर बुधवार को अनेक स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन होगा।
ये भी पढें– पहलगाम आतंकी हमले में बचा एमपी का परिवार, बोला- फायरिंग की आवाज बहुत भयानक थी…

हमले में बचा एमपी का परिवार

बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam Terror Attack) में हुए आंतकी हमले से पूरा देश सहम उठा है। इस हमले में मध्यप्रदेश के महू के एक प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले होने के कुछ देर पहले ही वह बैसरन से नीचे आ गए थे। यहां सेना के जवानों ने सभी को बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

दशहत फैलाने की कोशिश

हरिओम शिव शक्ति अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद जैन भोले ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा के पहले दशहत फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यात्री डरेंगे नहीं। इस समय अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। पूर्व के सालों में भी यात्रा के दौरान दशहतर्दों द्वारा इस तरह की घटनाओं की कोशिश की थी। हमारी सरकार से यहीं मांग है कि ऐसे दशहतगर्दों को बख्शा नहीं जाए और कड़ा कदम उठाया जाए।
ये भी पढें- एमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल

संस्कृति बचाओ मंच ने जताया रोष

संस्कृति बचाओ मंच ने इस आतंकवादी घटना की कड़ी भर्त्सना की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस तरह का कृ त्य निंदनीय है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया है। इसे लेकर भारत को भी जवाबी कार्यवाही तत्काल करनी चाहिए, ताकि आंतकियों को सबक मिले।

Hindi News / Bhopal / जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद MP में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत

ट्रेंडिंग वीडियो