scriptशादी के लिए बैंक ऑफर कर रहे खास लोन, आवेदन करते ही 1 घंटे में रकम आपके हाथ में | Banks offering special loans for marriage, know detail | Patrika News
भोपाल

शादी के लिए बैंक ऑफर कर रहे खास लोन, आवेदन करते ही 1 घंटे में रकम आपके हाथ में

आजकल शादियों के खर्चे 5 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक हो सकते हैं जिससे कई परिवार शादी के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं।

भोपालFeb 26, 2025 / 10:19 am

Avantika Pandey

Banks offering special loans for marriage

Banks offering special loans for marriage

Bank Loan for Marriage : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बैंड, बाजा और बारात पर लोग दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं। खास बात यह है कि अब भोपाल वासियों में भी बैंड, बाजा और बारात पर खर्च करने के लिए जमकर लोन लिया जा रहा है। आजकल शादियों के खर्चे 5 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक हो सकते हैं जिससे कई परिवार शादी के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं।
ये भी पढें- महाशिवरात्रि पर जरूर करें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना

इस साल सात प्रतिशत बढ़ी महंगाई

2025 में शादियां पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत से अधिक महंगी हो गई हैं। इस महंगाई से निपटने के लिए लोग शादियों की तैयारी के लिए बैंक से मैरिज लोन ले रहे हैं। अकेले राजधानी भोपाल में ही 100 करोड़ से अधिक का पर्सनल लोन(Personal Loan) लिया गया है। जिसमें बड़ी राशि शादी-ब्याह के लिए ली गयी है।

पर्सनल लोन की कोई सीमा नहीं

मैरिज लोन(Marriage Loan) को पर्सनल लोन(Personal Loan) के रूप में जरूरतमंद लोग ले रहे हैं। इस राशि से शादी विवाह से संबंधित कार्य निपटाए जा सकते हैं। पर्सनल लोन की कोई सीमा नहीं होती। यदि कोई सरकारी कर्मचारी है और सारे दस्तावेज जमा कर दें तो एक घंटे में लोन का प्रोसेस पूरा हो जाता है। – प्रवीण कुमार, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक
ये भी पढें- एमपी में रिकॉर्डतोड़ निवेश, गुजरात को भी छोड़ा पीछे, अब 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

केस 1 

बेटी की शादी के लिए रुपए की कमी थी। शादी के इंतजाम के लिए परेशान था। इसी बीच बैंक में कायर्रत एक दोस्त को अपनी समस्या बतायी। उन्होंने मैरिज लोन के बारे में जानकारी दी। और एक नेशनल बैंक से 6 लाख का लोन लिया। – घनश्याम जाटव, जाटखेड़ी निवासी

केस 2 

बहन की शादी जनवरी माह में तय की थी। दहेज और अन्य वैवाहिक खर्च में रुपयों की कमी होने से व्यवस्था बिगडऩे लगी। कुछ रिश्तेदारों से रुपए भी लिए, लेकिन जरूरत पूरी नहीं हो रही थी। एक निजी बैंक से 10 लाख का पर्सनल लोन लिया है। –विनोद श्रीवास्तव, कटारा हिल्स

Hindi News / Bhopal / शादी के लिए बैंक ऑफर कर रहे खास लोन, आवेदन करते ही 1 घंटे में रकम आपके हाथ में

ट्रेंडिंग वीडियो