scriptबीडीए की मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड का काम फिर से हुआ शुरू, विकास शुल्क नहीं लेने व मनचाही जगह प्लॉट पर सहमति | Patrika News
भोपाल

बीडीए की मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड का काम फिर से हुआ शुरू, विकास शुल्क नहीं लेने व मनचाही जगह प्लॉट पर सहमति

भोपाल.मिसरोद से बर्रई 45 मीटर मास्टर प्लान रोड व इसके 300 मीटर दायरे में नगर विकास योजना का जमीनी काम फिर से शुरू हो गया है। करीब एक साल से ये काम भू स्वामी किसानों की शर्तों की वजह से रूका हुआ था। यहां बीडीए ने भूमि स्वामियों की विकास शुल्क में छूट और अपनी […]

भोपालApr 14, 2025 / 11:14 am

देवेंद्र शर्मा

Master Plan Road

Master Plan Road

  • लैंड पूलिंग के तहत किसानों से जमीन मामले में विवाद था
भोपाल.
मिसरोद से बर्रई 45 मीटर मास्टर प्लान रोड व इसके 300 मीटर दायरे में नगर विकास योजना का जमीनी काम फिर से शुरू हो गया है। करीब एक साल से ये काम भू स्वामी किसानों की शर्तों की वजह से रूका हुआ था। यहां बीडीए ने भूमि स्वामियों की विकास शुल्क में छूट और अपनी ही जमीन पर प्लॉट की शर्त को मान लिया है। यहां अब सडक़ का काम पूरा किया जा रहा है, इसके अलावा आसपास यूटिलिटी के काम भी तेज किए जा रहे हैं। भूमि स्वामियों को विकास शुल्क से मुक्ति देने के लिए लैंड पुलिंग एक्ट में इंक्रीमेंटल फेक्टर घटाया गया। अधीक्षण यंत्री अरविंद मंडराई के अनुसार यहां काम शुरू हो गया है। तेजी से काम पूरा करेंगे, इससे मिसरोद व संबंधित क्षेत्रों के विकास की गति बढ़ेगी।
मिसरोद- बर्रई 45 मीटर रोड- नगर विकास योजना एक नजर

  • मिसरोद से जाटखेड़ी, बगली, कटारा और बर्रई तक का पूरा क्षेत्र इससे विकसित हो जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट में मेन ट्रंक रोड के दोनों ओर करीब 300-300 मीटर तक की जमीनों को विकसित किया जाना है।
  • 550 एकड़ का प्रोजेक्ट, प्लॉट पर खुद की मल्टी या कॉलोनी कर सकेंगे विकसित,
  • किसानों को उनकी जमीन के बदले 225 एकड़ विकसित प्लॉट के पत्र दिए जाएंगे।
  • बीडीए 45 मीटर मुख्य मार्ग के साथ ही पानी, सीवेज व अन्य सुविधाएं विकसित करेगा।
  • कुल 550 एकड़ जमीन पर करीब 600 किसान है।
  • बर्रई से आगे अयोध्या बायपास व संबंधित क्षेत्रों की ओर रास्ता निकल जाएगा।

Hindi News / Bhopal / बीडीए की मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड का काम फिर से हुआ शुरू, विकास शुल्क नहीं लेने व मनचाही जगह प्लॉट पर सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो