एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देशव्यापी पदयात्रा करेंगे। वे पहले यूपी और फिर बिहार में भी पदयात्रा निकालेंगे। बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रामनगर मठ पर आयोजित कथा में उन्होंने यह अहम घोषणा की।
बिहार में चल रही हनुमंत कथा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में है। यहां आरजेडी द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। आरजेडी विधायक खालिद अनवर और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया। कथा के चौथे दिन उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राम के नाम से दिक्कत है लेकिन हमारा काम जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट यह भी पढ़ें: एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri ने विरोधियों पर करारा वार करते कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के लिए फिर से पदयात्रा निकालने की भी बात कही। पंडित शास्त्री ने बताया कि एक पदयात्रा यूपी में और फिर बिहार में पदयात्रा करेंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में क्या हर्ज है? यहां रह रहे लाखों-करोड़ों हिंदू के हित की बात है। 1947 में मजहब के नाम पर देश के दो टुकड़े कर दिए गए, मुस्लिमों के पाकिस्तान बना दिया। तो अब भारत को क्यों न हिंदू राष्ट्र बनाया जाए?
पंडित शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र के लिए फिर से पदयात्रा करेंगे। इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश से हो चुकी है, दूसरी यात्रा यूपी में होगी। फिर बिहार में भी पदयात्रा करेंगे।